NewDelhi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को असम, उत्तर प्रदेश और गुजरात के मुख्यमंत्रियों से बात कर तीनों राज्यों में बाढ़ और भारी बारिश के कारण उपजी स्थिति का जायजा लिया. उन्हें केंद्र से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Home Minister speaks to CMs of Assam, UP, Gujarat on flood situation; assures Central assistance
Read @ANI Story | https://t.co/RifZmuXbbJ#Assam #UttarPradesh #Gujarat #AmitShah #Floods pic.twitter.com/NEzgh43Ynm
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2024
नदियों में बढ़ते जलस्तर के कारण उपजी स्थिति का जायजा लिया
सूत्रों ने बताया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से टेलीफोन पर बातचीत में शाह ने राज्य में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली. शर्मा ने शाह को मौजूदा स्थिति और अब तक उठाये गये कदमों से अवगत कराया. सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर हुई बातचीत में केंद्रीय गृह मंत्री ने दोनों राज्यों में भारी बारिश के बाद नदियों में बढ़ते जलस्तर के कारण उपजी स्थिति का जायजा लिया.
असम में बाढ़ और बारिश से अब तक 109 लोगों की जान जा चुकी है
सूत्रों के अनुसार, शाह ने तीनों मुख्यमंत्रियों को स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया. असम में बाढ़ और बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 109 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य के कछार, चिरांग, दरांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, गोलपाड़ा, गोलाघाट, जोरहाट, कामरूप, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, करीमगंज, माजुली, मोरीगांव, नागांव, नलबाड़ी और शिवसागर जिलों में 5,97,600 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में लगभग 1,500 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और बारिश से संबंधित घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं