Ranchi : राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल पहुंचकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की और शिबू सोरेन का हालचाल जाना. महाधिवक्ता राजीव रंजन ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. बता दें कि शिबू सोरेन बीते कुछ दिनों से गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनके स्वास्थ्य को लेकर राज्य में राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर चिंता का माहौल है.