बिहार : पानी भरे गड्ढे में डूबने से 2 किशोरों की हुई मौत

Bihar: खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी. घटना गुरूवार सुबह की है. मृतक बालक की पहचान पीरनगरा गांव निवासी अधिराज कुमार (7) और पूर्णिया जिले के मिर्चाईबाड़ी गांव निवासी ऋषभ कुमार के रूप में हुई है. स्कूल जाने के बदले दोनों नहाने चले गए और गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गयी.

 

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक ऋषभ अपने ननिहाल पीरनगरा गांव में नाना राजनीति यादव के घर पर रहकर पढ़ाई करता था. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक ऋषभ अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था.घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बालक स्कूल ड्रेस में घर से प्राथमिक विद्यालय पीरनगरा की ओर निकले. लेकिन दोनों स्कूल नहीं जाकर खेलने के दौरान गांव से थोड़ी दूर भोलादासबासा पथ के पुलिया समीप सरेल बहियार स्थित अपने खेत पहुंच गए और पानी भरे गड्ढे में दोनों नहाने लगे. इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई.