Bihar : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मटन पार्टी खूब चर्चा में आई थी. अगस्त 2023 में मीसा भारती के आवास पर हुई इस दावत में लालू यादव ने राहुल को अपने हाथों से बनाकर चंपारण मटन खिलाया था. इस आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस दावत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सावन और नवरात्र के पावन महीने में नॉनवेज खाने को लेकर राहुल और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था.
प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के लालू प्रसाद यादव के साथ मटन खाने और तेजस्वी के हेलिकॉप्टर में मछली खाने के वीडयो पर कहा कि इन्हें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है. यही नहीं, बीजेपी की तरफ से भी राहुल पर तंज करते हुए कहा गया था कि वह खुद को जनेऊधारी ब्राह्मण कहते हैं, लेकिन उन्होंने सावन के महीने में मटन खाकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
अब बीजेपी के सहयोगी जेडीयू नेता ललन सिंह की मटन पार्टी चर्चा में है. लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में बुधवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार सरकार के ग्रामीण मंत्री अशोक चौधरी कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने पहुंचे थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद जो लोग इसमें शामिल होने आये थे उनके लिये भोजन का भी इंतजाम था.
दावत में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के भोजन की व्यवस्था की गई थी. इसका ऐलान मंच से खुद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया और कहा, 'आप लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था है, खाना खाकर ही जाएं'. मुस्कान भरे लहजे में उन्होंने कहा कि भोजन बना हुआ है, बढ़िया भोजन है, सावन वाला भी भोजन है और जो सावन माह को नहीं मानते उनके लिए भी भोजन है. इसके बाद जेडीयू कार्यकर्ता और कार्यक्रम में आए लोगों ने जमकर मटन का लुत्फ उठाया.
चुनावी राज्य बिहार में सावन माह के बीच अब यह मटन पार्टी चर्चा का विषय बन गई है और इस पर सियासत भी छिड़ गई है. लालू यादव की बेटी और जेडीयू नेता रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'ढोंग रच-रच कर ढकोसले फैला दूसरों के खान-पान में खोट निकालने वाले, कपटी और बड़े धूर्त हैं ये कान फूंकने वाले. कथनी करनी में अंतर इनके, हैं ये जहरीले मंतर फूंकने वाले. ये धर्म का मर्म छिपाते हैं, अपना थूका ही चाट जाते हैं. हैं असल में ये दोहरे चरित्र वाले.'