बोकारो : ऑक्सीजन सपोर्ट पर ही बैंक पहुंचा कर्मी , अधिकारी पर छुट्टी नहीं देने का लगाया आरोप

Bokaro : जिले के पंजाब नेशनल बैंक के एक बैंक कर्मी का वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल बैंक कर्मी ऑक्सीजन सपोर्ट पर ही बैंक में काम करने पहुंचा है. कर्मी के मुंह में ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि बैंक कर्मी का पूरा परिवार ही उसके साथ पहुंचा था.

पंजाब नेशनल बैंक का है मामला

मामला बोकारो के सेक्टर 4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है. जहां बैंक कर्मी ने बैंक के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगया है. बैंक कर्मी ने कहा  कि वो कोरोना से ग्रसित था अभी ठीक होने के बाद फेफड़े में संक्रमण के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट में है. लेकिन बैंक के अधिकारी उन्हें काम पर बुला रहे है. पेमेंट को लेकर भी खींचतान करते है. इसके लिए हमने रेजिग्नेशन भी दिए लेकिन मंजूर नहीं हुआ.

ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर बैंक कर्मी पहुंचा काम पर

दरअसल मामला यह है कि बोकारो के सेक्टर 4 पंजाब नेशनल बैंक में काम करने वाले बैंक कर्मी अरविंद कुमार कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे. ठीक होने के बाद उनके लंग्स में इंफेक्शन हो जाने की वजह से उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट में घर में ही इलाज चल रहा है. बोकारो के सेक्टर 2 के रहने वाले बैंक कर्मी अरविंद कुमार को सांस लेने में काफी दिक्कतें हो रही थी. बैंक कर्मी अरविंद कुमार का आरोप है उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट में रहने के बाद भी बैंक में काम करने के लिए बुलाया जाता है, जबकि इसका लिखित आवेदन वह बैंक को दे चुके हैं कि वह अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं और लंग्स में इंफेक्शन के कारण ऑक्सीजन सपोर्ट में है. लेकिन फिर भी बैंक के अधिकारी नहीं मान रहे हैं. जिसके चलते वह रेजिग्नेशन लेटर तक दे चुके लेकिन एक्सेप्ट नहीं हुआ. जिसके बाद तंग आकर उन्हें बैंक आना पड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर साथ में उनका परिवार भी था.

बैंक अधिकारी बोलने से बचते रहे

इस बाबत जब बैंक अधिकारी से बात करने की प्रयास की गई तो  बैंक अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते रहे.

[wpse_comments_template]