धनबादः IG ने पुलिस अधिकारियों संग की बैठक, क्राइम कंट्रोल व मोहर्रम को लेकर दिए निर्देश

Dhanbad : बोकारो रेंज के आईजी क्रांति कुमार गड़देशी मंगलवार को धनबाद पहुंचे. समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में उन्होंने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और सभी डीएसपी के साथ क्राइम कंट्रोल व मोहर्रम को लेकर अहम बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. आईजी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धनबाद का यह उनका पहला दौरा है. बैठक में जिले में अपराध प्रवृत्ति, पुलिस की कार्यशैली, संसाधनों की स्थिति और चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा हुई. अधिकारियों से फीडबैक लेकर उन्होंने रणनीति बनाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

मोहर्रम को लेकर भी विशेष चर्चा की गई. आईजी ने सभी थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क रहने तथा संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. कहा कि त्योहार के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. बोकारो रेंज के अंतर्गत कुछ जिलों में हाल ही में आपराधिक घटनाएं हुई हैं, जिन पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. रेंज के सभी नए एसपी के साथ बैठकें कर समन्वय स्थापित किया जा रहा है, ताकि कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि रेंज के किसी भी जिले में कानून-व्यवस्था भंग करने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी और अपराध पर नियंत्रण के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी.