कोरोना को लेकर टेलिमेडिसिन टीम का गठन, मिलेगी चिकित्सीय सलाह

Koderma: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सजग है. बेड की कमी को देखते हुए संक्रमित मरीजों में अधिकांश को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है. बता दें कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए जिलास्तरीय टेलीमेडिसिन दल का गठन किया गया है.

जारी किये गये मोबाइल नंबर

इसमें चिकित्सकों की टीम शामिल है. साथ में उनके मोबाइल नंबर भी जारी किये गये हैं. इसमें डॉ प्रवीण कुमार, सदर अस्पताल मोबाइल न. 9470330011, डॉ अजय कुमार, सदर अस्पताल मोबाइल न.9431790954, डॉ अरूण कुमार, रेफरल अस्पताल मोबाइल न.9431915139 हैं. इसके अलावा डॉ नीरज साहा 7909058627, डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा 7004744698 और डॉ अभिषेक कुमार 7739159305 शामिल हैं.   इन नंबरों पर मरीज सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक चिकित्सीय परामर्श ले सकेंगे. होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित और वैसे व्यक्ति जिन्हें कोविड के लक्षण हैं, वे चिकित्सकों से संपर्क कर सलाह ले सकते हैं. कोडरमा उपायुक्त ने इन नंबरों पर बात कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और लोगों से एहतियात बरतते हुए सुविधा का लाभ उठाने की अपील की.   https://lagatar.in/?p=54909

  https://lagatar.in/air-force-aircraft-returned-from-singapore-with-oxygen-tanker/54903/

https://lagatar.in/lockdown-extended-till-3-may-in-delhi/54899/

https://lagatar.in/drug-control-department-conducted-surprise-inspection-of-drug-stores-in-seraikela-warning-shopkeepers/54898/

https://lagatar.in/preparation-to-release-cbse-10th-result/54916/