: कपाली हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार कलस्टर में पोलिंग पार्टी व केंद्रीय सशत्र बल के आवासन, भोजन आदि मूलभूत सुविधाओं का आकलन कर पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि चुनाव के तिथि के घोषणा के उपरांत ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराने, चेकनाका पर सघन वाहन जांच अभियान जारी रखने का निर्देश देते हुए कहा कि पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, त्रुटिरहित, पारदर्शी तरीके से सम्पादित कराने हेतु निर्देशित किया. साथ ही सेक्टर पदाधिकारी को बगैर जीपीएस लगे वाहन में मूवमेंट नहीं करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बूथ अवेयरनेस ग्रुप के माध्यम से व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाने का निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-protesters-blocked-the-road-in-protest-against-the-murder-demanding-arrest-of-the-accused/">जामताड़ा
: हत्या के विरोध में आक्रोशितों ने सड़क जाम की, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग इस दौरान स्वीप एक्टिविटी के तहत प्रखंड मुख्यालय में की गई रंगोली को पदाधिकारियों ने सराहा तथा हस्ताक्षर अभियान में शामिल होते हुए प्रखंड के प्रत्येक मतदाता से 25 मई को मतदान में उत्साह के साथ भाग लेने का संदेश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, रूरल एसपी श्री ऋषभ गर्ग, पीडीआईटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनंत कुमार, निदेशक एनईपी, एसओआर, डीटीओ, एसडीएम घाटशिला, एसडीपीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी घाटशिला मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%95/">नोवामुंडी
: बाल श्रम को लेकर मुखिया एवं महिलाओं ने दुकानदारों को किया जागरूक
घाटशिला : बालीगुमा गांव में 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन शुरू
alt="" width="600" height="400" /> Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड अन्तर्गत बालीगुमा गांव में 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. पुजारी स्वपन गोस्वामी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई. कीर्तनानंद समिति द्वारा शिव मंदिर प्रांगण में संकीर्तन का आयोजन किया गया है. इस वर्ष जगबन्धु गोस्वामी संकीर्तन सम्प्रदाय सोनाहातू रांची, स्वपन सेन दास संकीर्तन सम्प्रदाय बांकुड़ा, खोकन दास महिला संकीर्तन सम्प्रदाय बांसदा, निताई गौर महिला संकीर्तन सम्प्रदाय बांकुड़ा, राधाकृष्ण महिला संकीर्तन सम्प्रदाय लालगढ़, मेदिनीपुर व दलु महाकुड़ संकीर्तन सम्प्रदाय वनकाटी भाग ले रहे है. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%95/">नोवामुंडी
: बाल श्रम को लेकर मुखिया एवं महिलाओं ने दुकानदारों को किया जागरूक संकीर्तन को सफल बनाने में सुभाष भकत, संजय पाल, शिवचरण भकत, शम्भू भकत, अनिल महतो, सुभाष प्रधान, धनपति भकत, निखिल भकत, वनमाली भकत, पुरूषोत्तम भकत, विमल पाल, वासुदेव पाल, नरेंन भकत, दीनबंधु पाल, रामचंद्र पाल समेत अनेक सदस्य जुटे हुए हैं. इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/chhattisgarh-encounter-with-security-forces-in-bijapur-three-naxalite-killed/">छत्तीसगढ़
: बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, तीन">https://lagatar.in/chhattisgarh-encounter-with-security-forces-in-bijapur-three-naxalite-killed/">
नक्सली ढेर
विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने वाले कार्यकर्ताओं को नमन : चंडी चरण
alt="" width="600" height="400" /> Ghatshila (Rajesh Chowbey) : भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर घाटशिला स्थित जिला कार्यालय में शनिवार को जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव की अध्यक्षता में स्थापना दिवस मनाया गया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. पार्टी कार्यालय में पार्टी का झंडा लगाया तथा कार्यकर्ताओं के बीच लड्डू का वितरण किया गया. एवं बहरागोड़ा प्रखंड के शासन गम्हरिया के जनसंघ कालीन कार्यकर्ता आशुतोष मिश्रा घाटशिला के जनसंघ कालीन कार्यकर्ता राजकुमार पांडेय, कमल किशोर प्रसाद, शिवरतन अग्रवाल को जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव ने उनके आवास में जाकर अंग वस्त्र देखकर सम्मान किया. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-police-busted-kapali-murder-case-two-arrested/">चांडिल
: कपाली हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार साव ने संबोधित करने से पहले स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को नमन किया और सभी को बीजेपी के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई दी. कहा 6 अप्रैल 1980 को जनता पार्टी से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ था. अपने त्याग, श्रम व निःस्वार्थ सेवा से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने वाले कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अंत्योदय व सेवा के संकल्प से श्रेष्ठ भारत निर्माण के लिए हम सभी समर्पित हैं. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-preparations-for-shri-ram-navami-puja-started-full-support-from-devotees/">लातेहार
: श्रीरामनवमी पूजा की तैयारी शुरू, श्रद्धालुओं का मिल रहा पूरा सहयोग मौके पर मुख्य रूप से लखन मार्डी, जिला परिषद देवयानी मुर्मू, जिला महामंत्री हारधन सिंह जिला उपाध्यक्ष विजय पांडेय, संजय अग्रवाल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रंगलाल महतो, उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल, शिवरतन अग्रवाल हेमंत नारायण देव, जिला मंत्री संजय तिवारी, उपमुखिया सुजन मन्ना,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष माला दे, दीपक दंडपात सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : पहली">https://lagatar.in/kalpana-soren-reached-jmms-central-office-for-the-first-time/">पहली
बार JMM के केंद्रीय कार्यालय पहुंचीं कल्पना सोरेन, 21 अप्रैल को आयोजित महारैली पर चर्चा
बहरागोड़ा : रामनवमी व ईद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
alt="" width="600" height="400" /> Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा थाना परिसर में शनिवार को रामनवमी तथा ईद को लेकर शांति समिति की एक बैठक हुई. जिसमें आने वाले रामनवमी तथा ईद को मनाने के लिए प्रशासन की ओर से कई सारे दिशा निर्देश दिये गये. वहीं बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती ने कहा कि सभी संप्रदाय के लोग एकजुट होकर आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के अपील की. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%95/">नोवामुंडी
: बाल श्रम को लेकर मुखिया एवं महिलाओं ने दुकानदारों को किया जागरूक अंचलाधिकारी भोलाशंकर महतो ने बताया कि आने वाले पर त्योहारों को देखते हुए पेयजल, सड़क तथा बिजली से संबंधित समस्याओं को दुरुस्त करने के लिए संबंधित विभागों से संपर्क कर यथाशीघ्र दूरस्थ करने का कार्य किया जाएगा. उक्त बैठक में पुलिस निरीक्षक अनिल नायेक,बहरागोड़ा थाना प्रभारी विकास कुमार ने भी संबोधित किया. इस मौके पर सपन कुमार महतो, सुमन कल्याण मंडल , तपन कुमार ओझा, तरुण मिश्र, असित मिश्रा, रंजीत बाला, देवदत्त साव, मिंटू पाल, राजकुमार कर, सुमित माईती, कैयुम खान, परवेज आलम तथा शांति समिति के अनेक सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : रास">https://lagatar.in/rajya-sabha-election-2016-horse-trading-case-case-will-no-longer-be-filed-against-dg-anurag-gupta-and-ajay-kumar-closure-report-accepted/">रास
चुनाव 2016 हॉर्स ट्रेडिंग मामला : डीजी अनुराग गुप्ता और अजय कुमार पर अब नहीं चलेगा केस, क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार
बहरागोड़ा : भाजपा मंडल कार्यालय मे मना स्थापना दिवस
alt="" width="600" height="400" /> Bahragora (Himangshu karan) : शनिवार को बहरागोड़ा भाजपा मंडल कार्यालय मे मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर के अध्यक्षाता मे पार्टी की 45 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया . जिसमें ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रंजीत बाला ने संस्थापक सदस्य डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपाई के फोटो चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.साथ ही दीप प्रजल्लीत एवं पार्टी का झंडोत्तलन कर कर्यक्रम् का शुभारंभ किये गये. वहीं मुख्य वक्ताओं द्वारा पार्टी के नीति सिद्धांतों को विस्तार पूर्वक बताया गया. इसे भी पढ़ें : 300">https://lagatar.in/jatra-falls-on-10th-april-in-300-year-old-historical-maa-bhagwati-kera-temple-know-the-belief-behind-it-2/">300
साल पुराने ऐतिहासिक मां भगवती केरा मंदिर में 10 अप्रैल को जात्रा घट, जानें इसके पीछे की मान्यता इस मौके पर विधानसभा संयोजक बाप्तु साव, जिला संयोजक सह घाटशिला विधानसभा प्रभारी सुमन कल्याण मंडल, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष महादेब बैठा, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस काजल महाकुड़, किसान मोर्चा जिला महामंत्री सुमंत श्यामल, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष बिना पात्र, मंडल महामंत्री द्वय भक्तिश्री पंडा, उत्पल पैरा, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री कबिन्द्रनाथ कुंडू, उपाध्यक्ष दीपांकर साव, मंडल मंत्री गिरिधारी कुंडू, मिंटू नायक, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष नसीम अख्तर, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष स्वरूप पानीग्राही, मिहिर दलाई, अपूर्व सुन्दर दास, राधागोविन्द भोक्ता, देबि प्रसाद दुबे, खोकन पाल, सत्यबान पैरा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-leakage-of-poisonous-gas-in-hot-strip-plant-created-chaos/">बोकारो
: हॉट स्ट्रिप प्लांट में जहरीली गैस का रिसाव, लगी आग, मची अफरा-तफरी
बहरागोड़ा : कलश यात्रा के साथ मां शीतला की पूजा अर्चना हुई शुरू
alt="" width="600" height="400" /> Bahragora (Himangshu karan) : शनिवार को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खांडामौदा गांव में तीन दिवसीय माँ शीतला पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें शनिवार को खांडामौदा गांव के बेलसाघर तालाब से मुख्य पुजारी कराली किंकर त्रिपाठी द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलस डुबोकर माँ का आवाहन कर स्थानीय संकीर्तन मंडली तथा संख ध्वनि व उलु ध्वनि के साथ गांव का परिभ्रमण कर पूजा स्थल पर पहुंचे. उधर कलश लिए पंडितों का पांव महिलाओं द्वारा हल्दी पानी से धुलाया गया. तत्पश्चात कलश स्थापना किया गया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-workers-celebrated-the-foundation-day-of-bjp/">किरीबुरु
: कार्यकर्ताओं ने भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया
alt="" width="600" height="400" /> इस मौके पर स्वपन मिश्रा व बिनय रथ के नेतृत्व में पूजा मंडप में 33 कोटि देवी देवताओं का आवाहन कर पूजा पाठ कर पूजा अर्चना शुरू हुई. महिलाओं ने माता शीतला के समक्ष पूजा व मां की आराधना किये .वहीं पूजा समापन होने के पश्चात सभी व्रतियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर प्रशाद ग्रहण करने के बाद अपने अपने ब्रत तोड़े. ग्रामीणों ने कहा कि यहां माता शीतला की पूजा 163 वर्षों से होता आ रहा है.गांव में तीन दिन पूजा समापन होने के बाद खिचड़ी प्रशाद वितरण किया जाएगा. रात को माँ शीतला के महिमाओं का नाट्य प्रस्तुत किया जाएगा.इस अवसर पर सभी ग्रामवासी पूजा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/chhattisgarh-encounter-with-security-forces-in-bijapur-three-naxalite-killed/">छत्तीसगढ़
: बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर
बहरागोड़ा : लालचंद महतो के निधन पर डॉ दिनेश षाड़ंगी ने जताया शोक
[caption id="attachment_869665" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी.[/caption] Bahragora (Himangshu karan) : झारखंड सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी ने झारखंड के प्रथम ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो असामयिक निधन खबर मिलते ही शोक प्रकट किये. साथी उन्होंने कहा मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति और राज्य के सार्वजनिक जीवन के लिए अपूर्ण क्षति है. प्रथम ऊर्जा मंत्री लालचंद के साथ मेरा काफी अंतरंग संपर्क करीब चार दशक का रहा.जिसमें जनता पार्टी, जनता दल व समता पार्टी में हम लोगों ने एक साथ काम किया. इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/chhattisgarh-encounter-with-security-forces-in-bijapur-three-naxalite-killed/">छत्तीसगढ़
: बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर वहीं बिहार राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष के रूप में मेरे आग्रह पर बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ज्योति पहाड़ी कायनाइट खदान का उत्पादन शुरू करवाए थे. इसलिए अंतरंग होने के कारण परिवार के सदस्य अन्य सदस्यों, समूचे राज्य में फैले उनके अनगिनत दोस्तों एवं प्रशंसकों को हार्दिक सम वेदना ज्ञापन किये तथा ईश्वर से प्रार्थना कि उनकी आत्मा को शांति मिले. इसे भी पढ़ें : पहली">https://lagatar.in/kalpana-soren-reached-jmms-central-office-for-the-first-time/">पहली
बार JMM के केंद्रीय कार्यालय पहुंचीं कल्पना सोरेन, 21 अप्रैल को आयोजित महारैली पर चर्चा [wpse_comments_template]