Latehar: मनोकामना सिद्धि हनुमान मंदिर, थाना चौक स्थित मुख्य अखाड़ा में रामनवमी पूजा की तैयारी श्रीरानवमी पूजा महासमिति के तत्वावधान में शुरू कर दी गयी है. महासमिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार के नेतृत्व में महासमिति के सदस्य आयोजन की तैयारियों मे जुट गये हैं. समिति के सदस्यों के द्वारा शहर में घूम-घूम कर धन संग्रह किया जा रहा है. महासमिति के महामंत्री अंकित पांडेय ने बताया कि आयोजन में नगरवासियों का अपूर्व सहयोग मिल रहा है. लोग तन मन व धन से सहयोग कर रहे हैं. शहर के प्रतिष्ठान एवं दुकानों से अपेक्षा से अधिक सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि महासमिति की बैठक में चैत्र नवरात्रि के प्रथम से नवमी तिथि तक प्रतिदिन प्रसाद वितरण करने और पूरे शहर में महावीरी झंडा लगाने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा मंगलवारी और अष्ठमी जुलूस निकाला जायेगा. इसे भी पढ़ें-
रांची:">https://lagatar.in/ranchi-police-arrested-a-young-man-who-came-to-sell-brown-sugar/">रांची:
ब्राउन शुगर की बिक्री करने आये युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार नवमी के दिन मंदिर में मुख्य कार्यक्रम
नवमी के दिन दो बजे से मंदिर परिसर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा और शोभा यात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा के बाद बाजारटांड़ में शस्त्र चालन प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा. आयोजन की तैयारियों में पुजारी त्रिभुवन पांडेय, कोषाध्यक्ष गौरव दास, मीडिया प्रभारी गजेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष रविंद्र प्रजापति, कौशल पांडेय, अर्जुन पाठक, राजकुमार दास, उज्जवल कुमार, दीपक मिश्रा, रंजीत कुमार, राजन प्रसाद, उपेंद्र पासवान, शुभम गुप्ता, सौरव पाठक, मोनू सिंह, विवेक सिंह, बिपिन कुमार, अविनाश विश्वकर्मा आदि सक्रिय हैं. इसे भी पढ़ें-
आदिम">https://lagatar.in/if-the-primitive-tribe-does-not-get-ration-then-there-will-be-agitation-kanhai-singh/">आदिम
जनजाति को नहीं मिला राशन तो होगा आंदोलन: कन्हाई सिंह [wpse_comments_template]