Gumla : पशु तस्करों ने रायडीह थाना की पुलिस को कुचलने का प्रयास किया. इसके बाद तस्कर रायडीह थाना के सामने लगे बैरिकेडिंग को तोड़कर फरार हो गये. जब पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया, तो पशु तस्कर गाड़ी को घने जंगल के पास खड़ी कर भाग गये. तस्कर घने जंगल में घुस गये, जिस वजह से पुलिस उन्हें ढूंढ नहीं पायी. हालांकि, पुलिस ने तस्करों द्वारा गाड़ी में लोड पशुओं को वाहन समेत जब्त कर लिया है.
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ से झारखंड में हो रहे अवैध गोवंशीय पशुओं की तस्करी रोकने के लिए रायडीह थाना की पुलिस ने कमर कस ली है. हर दिन मवेशी तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस मवेशियों को जब्त कर रही है.
इसी कड़ी में रायडीह पुलिस ने गुरुवार को एक पिकअप वाहन में तस्करी के लिए ले जा रहे 13 अवैध गोवंशीय पशुओं को जब्त किया है. इसके साथ ही मवेशियों को तस्करी के लिए ले जाने वाले पिकअप वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर थाना में रखा है.
हालांकि, पशु तस्कर पुलिस की गिरफ्त से भागने में सफल रहे. इस संबंध में रायडीह थानेदार कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. कुंदन के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की ओर से एक पिकअप वाहन में अवैध गोवंशीय पशुओं को वध करने के लिए तस्कर झारखंड के बूचड़खाना में लेकर जा रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही एक पुलिस टीम का गठन किया गया. साथ ही रायडीह थाना के सामने जांच अभियान शुरू किया गया.
वाहन में 13 अवैध गोवंशीय पशु भरे पड़े थे. पुलिस ने सुरक्षित अपने कब्जे में लेकर थाना लाई. इसके बाद पुलिस ने तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की. साथ ही सभी पशुओं को ग्रामीणों के बीच जिम्मेनामा पर बांट दिया गया.