Dhanbad : डुमरी विधायक और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो शुक्रवार को धनबाद जिला न्यायालय में पेश हुए. मामला 27 नवंबर 2023 को सियालजोरी थाना क्षेत्र स्थित वेदांता प्लांट में मजदूर आंदोलन के दौरान हुई झड़प से जुड़ा है.
इस मामले में जयराम महतो को आरोपी बनाया गया है. पहले यह मामला बोकारो सिविल कोर्ट (एडीजे-2) में लंबित था. लेकिन बाद में इसे स्पेशल कोर्ट, धनबाद स्थानांतरित कर दिया गया.
जयराम ने मीडिया के सामने खुद को निर्दोष बताया
पेशी के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक जयराम महतो ने खुद को निर्दोष बताया. उन्होंने कहा कि मेरी इस घटना में कोई भूमिका नहीं थी. उस दिन मैं घटनास्थल पर मौजूद भी नहीं था. केवल एक बैनर पर मेरी तस्वीर छपी थी, उसी आधार पर मुझे फंसाया गया, जो पूरी तरह हास्यास्पद है.
महतो ने आरोप लगाया कि यह मामला राजनीतिक साजिश और दुर्भावना से प्रेरित है. उन्होंने भरोसा जताया कि न्यायपालिका से उन्हें न्याय मिलेगा और वह अपनी बेगुनाही साबित करेंगे.