जमशेदपुर SSP ने 16 थाना प्रभारियों का किया तबादला, दो को लाइन हाजिर

Jamsedpur :  एसएसपी पीयूष कुमार पांडेय ने 16 थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है. जबकि दो को लाइन हाजिर किया गया है.इससे संबंधित आदेश बुधवार की रात को जारी किया गया है. 

 

नए थाना प्रभारियों की सूची : 

- सचिन कुमार दास को एमजीएम थाना का नया प्रभारी बनाया गया है.

- अविनाश कुमार अब परसुडीह थाना के प्रभारी होंगे.

- वीरेंद्र कुमार को सिदगोड़ा थाना की जिम्मेदारी दी गई है.

- अजीत कुमार मुंडा सुंदरनगर थाना के नए प्रभारी होंगे.

- अमित कुमार चौधरी को बिरसानगर थाना का प्रभार मिला है.

- शैलेंद्र कुमार को गोलमुरी यातायात थाना का प्रभारी बनाया गया है.

- नित्यानंद प्रसाद अब मानगो थाना के प्रभारी होंगे.

- बैजनाथ कुमार को जुगसलाई थाना की कमान सौंपी गई है.

- बंश नारायण सिंह को घाटशिला थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

- मधुसूदन डे को जुगसलाई यातायात थाना का नया प्रभारी बनाया गया है.

- परसुडीह थाना प्रभारी रहे मो. कैफ को सीसीआर भेजा गया है.

- सिदगोड़ा के थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी को पटमदा अंचल का प्रभारी बनाया गया है.

- गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी भूषण कुमार को साइबर अपराध थाना में पदस्थापित किया गया है.

 

दो थाना प्रभारी को किया गया लाइन हाजिर  

सुंदरनगर थाना प्रभारी पवन कुमार और बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित को लाइन हाजिर किया गया है. दोनों थाना प्रभारी को गोलमुरी पुलिस केंद्र में योगदान देने का आदेश दिया गया है. हाल ही में जिन अधिकारियों को डीएसपी के रूप में प्रोन्नति मिली है, उनमें जुगसलाई थाना प्रभारी रहे संजय कुमार, सीतारामडेरा थाना प्रभारी विनय कुमार मंडल, एमजीएम थाना प्रभारी रहे रामबाबू मंडल और टेल्को सर्किल इंस्पेक्टर रहे मनोज कुमार शामिल हैं.