झारखंड हाईकोर्ट की असिस्टेंट पद की लिखित परीक्षा 20 जुलाई को

Ranchi : झारखंड उच्च न्यायालय में असिस्टेंट पद (विज्ञापन संख्या 01/Accts./2024) की लिखित परीक्षा 20 जुलाई, 2025 को रांची में आयोजित की जाएगी. इस संबंध में उच्च न्यायालय ने आधिकारिक सूचना जारी की है.परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड 7 जुलाई, 2025 से झारखंड हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.jharkhandhighcourt.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे.

 

यदि कोई अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ होता है या उसमें किसी प्रकार की त्रुटि पाता है, तो वह 18 जुलाई, 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हाईकोर्ट कार्यालय, धुर्वा, रांची में संपर्क कर सकता है. अभ्यर्थी को अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति और मूल पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा.