नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 35 लाख का अफीम डोडा बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

Khunti: एसएसबी और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी ने जिला पुलिस के साथ मिलकर ये कार्रवाई की है. मारंगहादा थाना क्षेत्र के भूत गांव के एक घर में डोडा इकट्ठा कर रखा गया था. जिसे राजस्थान, हरियाणा और यूपी भेजने की तैयारी की जा रही थी. जिसकी सूचना पर छापेमारी कर 82 बोरा डोडा बरामद किया गया है. जो एक घर की तलाशी के दौरान मिला है. इसका वजन करीब 1400 किलोग्राम बताया जा रहा है. पुलिस को देखते ही तस्कर भागने की फिराक में थे. लेकिन एसएसबी के जवानों ने दौड़ाकर उन्हें दबोच लिया.

इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/esl-steel-provided-life-saving-equipment-to-pse-hospital-in-bokaro/69494/">बोकारो

के PSE अस्पताल को ESL स्टील ने मुहैया कराया जीवन-रक्षक उपकरण

नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई

गिरफ्तार तस्करों की शिनाख्त चाईबासा के बंदगांव निवासी परउ मुंडा और भूतगांव निवासी सुखराम मुंडा के रुप में की गई है. इन लोगों ने बताया कि स्थानीय लोग अफीम का कारोबार करने वालों से खरीद कर ट्रक से दिल्ली पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान के कारोबारी आते हैं और ले जाते हैं. बरामद अफीम की कीमत लगभग 35 लाख रूपये बताई जा रही है. नशे के खिलाफ हो या नक्सल अभियान, एसएसबी के द्वारा लगातार कार्रवाई कर रही है. एसएसबी एक विशेष रणनीति के तहत इन इलाकों में काम करती है. जिसमें सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए आम लोगों से खुद को जोड़ते हुए काम करती है. जिसका नतिजा है कि आज खूंटी में बीते कुछ सालों में लगातार नक्सल और अफीम की खेती में कमी आयी है.

इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-police-arrested-thugs-used-cheat-fake-police-officers/69475/">बोकारो

पुलिस ने फर्जी पुलिस अधिकारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, जेल

[wpse_comments_template]