संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा भंग करने के संकेत दिये, अधीर रंजन चौधरी बोले, भाजपा का लक्ष्य पूरे भारत पर कब्जा करना है इसे भी पढ़ें - क्लर्क">https://lagatar.in/the-journey-from-clerk-to-presidential-candidate-was-not-easy-draupadi-murmu-has-lost-her-husband-and-two-sons/">क्लर्क
से लेकर राष्ट्रपति उम्मीदवार तक का सफर नहीं था आसान, पति और दो बेटों को खो चुकी हैं द्रौपदी मुर्मू
जेल में किसी भी प्रकार का कोई परेशानी नहीं- पूजा
बता दें कि न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद पूजा की अदालत के समक्ष वीसी के माध्यम से पेशी की गई. पिछली सुनवाई के दौरान पूजा सिंघल ने कहा था कि ईडी पूछताछ के दौरान जो मेडिकल जांच हुई थी, उसकी प्रिस्क्रिप्शन उपलब्ध कराया जाये. वहीं उन्होंने बताया कि जेल में किसी भी प्रकार का कोई परेशानी नहीं है. इसे भी पढ़ें - आचार">https://lagatar.in/model-code-of-conduct-case-mp-mla-court-reserved-decision-on-cm-hemant-sorens-petition/">आचारसंहिता मामला : CM हेमंत सोरेन की पिटीशन पर MP-MLA कोर्ट ने सुरक्षित रखा फ़ैसला [wpse_comments_template]