शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन, राजभवन के सामने पकौड़ा बेच जताया विरोध

Ranchi :  झारखंड के अंगीभूत महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद किए जाने के खिलाफ राज्य के अनुबंध शिक्षकेत्तर कर्मचारी सड़कों पर उतर आए हैं. नाराज कर्मचारियों ने गुरुवार को राजभवन के सामने सड़क पर पकौड़े बेचकर सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इंटर की पढ़ाई बंद होने से 500 से अधिक अनुबंध शिक्षकेत्तर कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं. इनमें कई ऐसे लोग भी हैं, जो वर्षों से कॉलेजों में अपनी सेवाएं दे रहे थे. बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के सभी को बाहर का रास्ता दिखा देने से उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है. 

 

सरकार से सिर्फ आश्वासन मिला  

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि राज्य सरकार ने चुनाव पूर्व सबको रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन अब सरकार उन्हीं लोगों को बेरोजगार कर रही है, जो वर्षों से शिक्षा व्यवस्था का हिस्सा रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार की तरफ से अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

 

पकौड़ा बेचना मजबूरी नहीं, सरकार के झूठे वादों का प्रतीक है

एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हमने वर्षों तक कॉलेजों में सेवा, अब जब इंटर की पढ़ाई बंद हो गई, तो हमें बाहर निकाल दिया गया. पकौड़ा बेचना हमारी मजबूरी नहीं है, बल्कि यह सरकार के झूठे वादों का प्रतीक है. शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की मांग है कि राज्य सरकार तुरंत हस्तक्षेप कर उन्हें वैकल्पिक रोजगार दे या किसी अन्य विभाग में समायोजन की व्यवस्था करे, ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें.