पलामूः कजरू कला जंगल क्षेत्र में अवैध उत्खनन, वन विभाग ने जेसीबी जब्त की

Medininagar : पलामू जिले के पांडू प्रखंड के कजरू कला जंगल क्षेत्र में मंगलवार की देर रात वन विभाग की टीम ने अवैध उत्खनन करते एक जेसीबी को जब्त कर लिया. विभाग ने इस मामले में वन अधिनियम के तहत कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह वन विभाग की टीम जेसीबी मशीन को बिश्रामपुर स्थित वन कार्यालय ले गई. इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

 विभागीय सूत्रों के अनुसार, बिना अनुमति के वन भूमि पर जेसीबी से मिट्टी की खुदाई की जा रही थी. इसकी गुप्त सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया. वन विभाग के अधिकारी गौरव निराला ने बताया कि जेसीबी के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.