राहुल तेजस्वी के साथ मार्च में हुए शामिल, कहा, महाराष्ट्र की तरह बिहार चुनाव को चोरी करने का हो रहा प्रयास

Patna  :   बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में महागठबंधन ने आज बुधवार को राज्य मे चक्का जाम का आह्वान किया है. इस आंदोलन में  राजद, कांग्रेस, वाम दल, वीआईपी पार्टी और पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी सहित महागठबंधन के सभी अलायंस पार्टनर शामिल हैं.

 

#WATCH | Patna | RJD leader Tejashwi Yadav, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi, CPI General Secretary D Raja, Communist Party of India (Marxist-Leninist) Liberation leader Dipankar Bhattacharya and Bihar Congress President Rajesh Ram join the 'Bihar Bandh' protests called… pic.twitter.com/E2l1O3odEO

 

 #WATCH | Patna | Congress MP & LoP Lok Sabha Rahul Gandhi takes part in Mahagathbandhan's 'Bihar Bandh' rally against electoral rolls revision in Bihar

"The way there was vote theft in the Maharashtra elections, a similar attempt is being made in Bihar," he says. pic.twitter.com/pZyAJ63mgw

 

 "Election Commission has become Godi Aayog": Tejashwi Yadav at Bihar Bandh rally

Read @ANI Story | https://t.co/e3PwUi7ZFn#TejashwiYadav #BiharBandh #RahulGandhi #Bihar #ECI pic.twitter.com/0xZn2JqSZA

 

 

 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के साथ इनकम टैक्स गोलंबर से मार्च शुरू  किया. दोनों नेता कार्यकर्ताओं के साथ निर्वाचन कार्यालय की ओर बढ़े. मार्च में भाकपा महासचिव डी राजा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के नेता दीपांकर की भट्टाचार्य और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के अलावा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी शामिल हुए. 

 

पुलिस ने मार्च को विधानसभा के सामने रोक दिया. यहां राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था. बिहार चुनाव को भी चोरी करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चुनाव को चोरी होने नहीं देगी. भाजपा यह समझ ले यह बिहार है यहां चोरी नहीं चलेगी. महाराष्ट्र में गरीबों के वोट काटे गये. महाराष्ट्र में सभी नये वोट भाजपा को मिले.

 

 राहुल गांधी ने हमलावर होते हुए कहा कि देश का संविधान चुनाव आयोग पर भी लागू होता है. चुनाव आयोग भूल गया है कि उसका काम संविधान की रक्षा करना है, न कि किसी पार्टी के लिए काम करना. चुनाव आयोग का काम भाजपा के लिए काम करना नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा करना है. चुनाव आयोग अपना काम नहीं कर रहा है. 

 

 तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी और नीतीश कुमार के इशारे पर गरीब लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं. मोदी जी और नीतीश कुमार जी की यह दादागिरी' नहीं चलेगी. क्या दो गुजराती तय करेंगे कि कौन बिहारी वोट देगा और कौन नहीं देगा. ये लोग संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं. हम लोग चुप नहीं बैठेंगे.

 

एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने  कहा कि हम सभी लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरे हैं क्योंकि कहा जाता है कि अगर सड़कें सुनी हो जाए तो संसद आवारा हो जाती है. इसलिए सड़कों पर उतरना जरूरी है.

 

बिहार बंद शुरू होने से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने कानून-व्यवस्था को लेकर कहा कि  यहां कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज है. लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो गया है. नीतीश कुमार वे हाईजैक कर लिये गये हैं.  तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी जानते हैं कि चुनाव के बाद उनके साथ क्या किया जायेगा.

!!customEmbedTag!!