Ramgarh : अमन साहू गिरोह के राहुल सिंह ने रामगढ़ के कुजू रेलवे साइडिंग में गोलीबारी का जिम्मा लिया है. सोशल मीडिया पर जारी प्रेस विज्ञप्ति में राहुल सिंह ने कहा है कि कुजू साइडिंग पर मैंने गोलीबारी करवाई है. उसने इस गोलीबारी के लिए पप्पू साव उर्फ देव शरण को जिम्मेदार ठहराया है. जारी प्रेस विज्ञप्ति में राहुल सिंह ने पप्पू साव को चेतावनी देते हुए कहा कि यह सिर्फ तुम्हरा कान का पर्दा खोलने के लिए था. ऐसे भी पिछली बार बॉस अमन साहू के पैरवी के चलते जिंदा छोड़ दिए थे. पर इस बार बॉस भी नहीं है, पर हां जरूरत पड़ेगा तो तुमको और तेरे फैमिली वालों को बॉस के पास भेजने का उत्तम प्रबंध कर देंगे.