Deoghar : राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर देवघर में देशभर से लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथधाम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने शिवगंगा सरोवर में एनडीआरएफ की 34 सदस्यीय टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है. यह टीम मोटर बोट के माध्यम से 24 घंटे पूरे सरोवर की गश्ती और मॉनिटरिंग करेगी, ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से बचा जा सके.
पूरे मंदिर क्षेत्र में तैनात है एनडीआरएफ की टीम
सिर्फ शिवगंगा सरोवह ही नहीं, गंगा घाट से लेकर बाबा मंदिर परिसर तक किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम और एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया गया है. यह टीम श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन देने के साथ-साथ आपदा के समय तत्काल सहायता देने के लिए सतर्क है.
एहतियात के तौर पर बढ़ाई गई गश्त
गौरतलब है कि श्रावणी मेले में शिवगंगा में स्नान करने वालों की संख्या बहुत अधिक होती है. सरोवर की गहराई और भीड़ के चलते अप्रिय घटनाओं की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. NDRF की टीम आपदा प्रबंधन उपकरणों और मोटरबोट से लैस है, जो किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई कर सकती है.
देवघर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सतर्क रहने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की अपील की है, ताकि श्रावणी मेला शांतिपूर्वक और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके.