सीतापुर : बोलेरो में युवक का संदिग्ध हालत में मिला शव, हत्या की आशंका

Sitapur :  सीतापुर के बटसगंज इलाके में गुरुवार सुबह एक बोलेरो में से एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद हुआ. मृतक की पहचान जितेंद्र भार्गव (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो थाना महोली क्षेत्र के ग्राम इमलिया  का निवासी था. वह बुकिंग पर बोलेरो गाड़ी चलाया करता था.

 

दरअसल यह घटना जिला अस्पताल-बटसगंज मार्ग पर स्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक जौहरी के क्लिनिक के सामने हुई , आज सुबह करीब  7  बजे  स्थानीय लोगों ने बोलेरो की पिछली सीट पर एक युवक को अचेत अवस्था में देखा. काफी देर तक कोई हलचल न होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी.मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली, तो पीछे की सीट पर जितेंद्र का शव मिला, जिस पर गंभीर चोटों के निशान थे. इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.

 

 

 

हाल ही में की थी कोर्ट मैरिज, दस्तावेज गाड़ी से बरामद


जांच के दौरान बोलेरो से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए, जिनसे यह पता चला कि जितेंद्र ने लगभग 3 महीने पहले सुमन नामक महिला से कोर्ट मैरिज की थी. दस्तावेजों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

 

फोरेंसिक टीम जुटी साक्ष्य इकट्ठा करने में


घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए. पुलिस का मानना है कि जितेंद्र बुधवार देर रात किसी बुकिंग पर सीतापुर आया था, और उसी दौरान उसके साथ यह वारदात हुई.प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला और सीओ सिटी अमन सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. बताया जा रहा है कि जितेंद्र तीन भाइयों में एक था. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है.