शिबू सोरेन के शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के लिए मां उग्रतारा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना

Latehar :  दिशोम गुरु शिबू सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और लंबी उम्र के लिए चंदवा के मां नगर भगवती मंदिर में बुधवार को विशेष पूजा अर्चना की गयी. पूर्व मंत्री सह झामुमो केंद्रीय उपाध्‍यक्ष बैद्यनाथ राम व झामुमो के लातेहार जिला अध्‍यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव चंदवा के मां उग्रतारा नगर मंदिर पहुंचे और विशेष पूजा अर्चना कर शिबू सोरेन के शीघ्र स्‍वस्‍थ्‍य होने की कामना की. मौके पर झामुमो के कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे. 

 

मौके पर बैद्यनाथ राम ने कहा क‍ि नगर भगवती मंदिर में पूजा अर्चना कर दिशोम गुरू शिबू सोरेन के शीघ्र स्‍वस्‍थ्‍य व लंबी उम्र होने की कामना की है. कहा कि आज पूरा झारखंड शिबू सोरेन के शीघ्र स्‍वस्‍थ्‍य होने की कामना कर रहा है. हवन व पूजा पाठ किये जा रहे हैं. ईश्‍वर की कृपा और लोगों की दुआओं से शिबू सोरेन शीघ्र ही स्‍वस्‍थ्‍य हो कर हमारे बीच लौटेंगे.  जिला अध्‍यक्ष मोती शाहदेव ने भी शिबू सोरेन के शीघ्र स्‍वस्‍थ्‍य होने की कामना की.

 

मौके पर जिप सदस्‍य विनोद उरांव, सुशील यादव, एश्‍वर्य उरांव, रंजीत कुमार, अंकित पांडेय आदि मौजूद थे. बता दें कि शिबू सोरेन बीते दो सप्‍ताह से दिल्‍ली के गंगाराम अस्‍पताल में भर्ती हैं.  मंगलवार को उनके स्वास्थ्य में हल्का सुधार होने के संकेत मिले हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी पत्‍नी कल्‍पना सोरेन भी बीते कई दिनों से दिल्ली में ही हैं.