तेजस्वी ने कहा, सरकार बनी, तो वक्फ कानून कूड़ेजान में फेंक देंगे, भाजपा ने पूछा, शरिया कानून लागू करेंगे क्या?

New Delhi/ Patna :  राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार की राजनीति गरमा गयी है. दरअसल तेजस्वी यादव ने रविवार को दावा किया कि बिहार में वर्तमान में जो राजग  सरकार है, वह जल्द ही गिर जायेगी. इस क्रम में उन्होंने कहा कि अगर राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो केंद्र(मोदी) सरकार का बनाया हुआ वक्फ अधिनियम कानून राज्य में लागू नहीं होने देंगे.

 

 

 

तेजस्वी यादव गांधी मैदान में आयोजित वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ  रैली में बोल रहे थे. रैली में कई दलों के नेता शामिल हुए. उन्होंने काली पट्टी बांधकर वक्फ कानून ता विरोध जताया. तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता लालू यादव पहले ही साफ कर चुके हैं कि राजद इस कानून का हर स्तर पर विरोध करेगा.  

 

भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बहुत दुख की बात है कि कल पटना के उसी गांधी मैदान में जहां आपातकाल के दौरान संविधान की रक्षा और सम्मान के लिए जान की परवाह किये बिना लाखों लोग एकत्रित हुए थे, वहां तेजस्वी यादव कहते हैं कि वे संसद से पारित एक कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे.  

 

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि उन्होंने वक्फ कानून के लिए ऐसी बात कही. इसका अर्थ यह हुआ कि न संसद का सम्मान, ना न्यायपालिका का सम्मान. वोट बैंक की चाहत में जो कुछ भी तेजस्वी यादव और INDI गठबंधन के नेताओं के द्वारा बोला गया है उससे साफ है कि वे संविधान को कूड़ेदान में फेंकने की 50 साल पुरानी मानसिकता से बाहर नहीं आ पा रहे हैं.

 

तेजस्वी को संसद और न्यायपालिका का सम्मान करना नहीं आता.  ये नेता वंचित मुसलमानों के साथ खड़े नहीं होते. ये उन लोगों के साथ खड़े होते हैं जो धर्म के नाम पर गरीब मुसलमानों का शोषण करते हैं. अगर इन्हें समाजवादी की जगह नमाजवादी कहा जाये तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी.

 
49 लाख एकड़ ज़मीन पर वक्फ बोर्ड का कब्ज़ा होना चाहिए?  


सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा और एनडीए गठबंधन यह प्रतिबद्ध है कि बाबा साहेब अंबेडकर के बनाये संविधान और उसके किसी भी नियम को कोई भी कूड़े में नहीं फेंक सकेगा. सुधांशु  ने INDI गठबंधन के नेताओं से पूछा कि   क्या वे बिहार में सऊदी अरब, इंडोनेशिया, तुर्की या ISIS से भी बड़ा शरिया कानून लागू करना चाहते हैं.

 

उन्होंने राजद और सपा से पूछा कि समाजवाद तो धन के समान बंटवारे की बात करता है, लेकिन आप कह रहे हैं कि 49 लाख एकड़ ज़मीन पर कुछ ही लोगों(वक्फ बोर्ड) का कब्ज़ा होना चाहिए.   


 
तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की. कहा कि  कहा कि चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर मतदाता सूची में गड़बड़ी कर सकते हैं.हमें इस साजिश को नाकाम करना होगा और हर नागरिक को उसके वोट का अधिकार मिलना चाहिए.  रैली में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, सैयद नासिर हुसैन, पप्पू यादव और AIMIM नेता अख्तरुल ईमान सहित अन्य शामिल हुए थे.  

!!customEmbedTag!!