Ranchi : चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्यों के चलते ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा. इसके कारण अगस्त और सितंबर के बीच कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. वहीं कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है. जबकि कुछ ट्रेनों का आंशिक संचालन किया जाएगा. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें.
रद्द की गई ट्रेनें :
18175/18176 : हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस : 18.08.2025 से 10.09.2025 तक
17007 : चर्लपल्ली–दरभंगा एक्सप्रेस : 26.08.2025, 09.09.2025
17008 : दरभंगा–चर्लपल्ली एक्सप्रेस : 29.08.2025, 12.09.2025
18523 : विशाखपट्टणम–बनारस एक्सप्रेस : 27 और 31 अगस्त, 7 और 10 सितंबर
18524 : बनारस–विशाखपट्टणम एक्सप्रेस : 28 अगस्त, 1, 8 और 11 सितंबर
17005 : हैदराबाद–रक्सौल एक्सप्रेस : 28.08.2025
17006 : रक्सौल–हैदराबाद एक्सप्रेस : 31.08.2025
07051 : चर्लपल्ली–रक्सौल स्पेशल : 30.08.2025
07052 : रक्सौल–चर्लपल्ली स्पेशल : 02.09.2025
07005 : चर्लपल्ली–रक्सौल स्पेशल : 01.09.2025
07006 : रक्सौल–चर्लपल्ली स्पेशल : 04.09.2025
18310 : जम्मू तवी–संभलपुर एक्सप्रेस : 07.09.2025
18309 : संभलपुर–जम्मू तवी एक्सप्रेस : 09.09.2025
13425 : मालदा टाउन–सूरत एक्सप्रेस : 06.09.2025
13426 : सूरत–मालदा टाउन एक्सप्रेस : 08.09.2025
15028 : गोरखपुर–संभलपुर एक्सप्रेस : 08.09.2025
15027 : संभलपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस : 09.09.2025
आंशिक समापन/प्रारंभ :
15028 : गोरखपुर–संभलपुर एक्सप्रेस : 23, 25, 27, 29, 31 अगस्त को हटिया तक ही चलेगी.
15027 : संभलपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस : 24, 26, 28, 30 अगस्त व 1 सितंबर को हटिया से प्रारंभ होगी.
प्रस्थान समय में बदलाव :
18310 : जम्मू तवी–संभलपुर एक्सप्रेस : 22, 24, 26, 28 अगस्त को 3 घंटे देरी से जम्मू तवी से प्रस्थान
12836 : बंगलूरू–हटिया एक्सप्रेस : 26, 28 अगस्त व 9 सितंबर को 6 घंटे विलंब से प्रस्थान
12812 : हटिया–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस : 30.08.2025 को 3 घंटे विलंब से प्रस्थान
18309 : संभलपुर–जम्मू तवी एक्सप्रेस : 02.09.2025 को 6 घंटे विलंब से प्रस्थान
13426 : सूरत–मालदा टाउन एक्सप्रेस : 01.09.2025 को 6 घंटे विलंब से प्रस्थान
18451 : हटिया–पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस : 05.09.2025 को 1 घंटे विलंब से प्रस्थान