Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर के निचले इलाकों में शनिवार को आयी बाढ़ से कई लोगों के घरों मे चूल्हे तक नहीं चले. समाज के हर वर्ग के लोग पीड़ितों की मदद में जुट गए. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ पीड़ित लोगों की मदद की. रविवार को उन्होंने कदमा एवं शास्त्रीनगर में घर-घर सुखा राशन एवं खिचड़ी का वितरण किया. जिसमें कदमा, शास्त्रीनगर स्थित निर्मल कॉलोनी, बैंक कॉलोनी तथा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-3 तथा बागबेड़ा नया बस्ती रोड नंबर 3 में में भारी जलजमाव से परेशान लोगों को उन्होंने सहायती की. इस दौरान दूध, ब्रेड केला जैसी रोजमर्रा की चीजें उनके द्वारा उपलब्ध करायी गई. इस दौरान समाजसेवी विनय तिवारी और जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा भी मौजूद थे. वहीं दोपहर में खाने के लिए खिचड़ी बनवाकर घर-घर बांटी गयी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जाहेरस्थान बनाने के लिए ग्रामीणों ने की बैठक
जुस्को की बोट से पहुंचाया खाना-पानी
कदमा के आवास अपार्टमेंट, ग्रीन सिटी आदि इलाके पूरी तरह जलमग्न हैं. राजकुमार सिंह ने वहां जुस्को की बोट के माध्यम से ब्रेड, दूध, केला, बच्चों के लिए केक और बिस्लरी की पानी की बोतलें भिजवायीं. इसके अलावा उन्होंने शास्त्रीनगर के जलभराव वाले क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को खानेपीने की चीजें दीं. कदमा में राजकुमार सिंह के साथ मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह भी थे. वहीं कदमा स्थित बागे बस्ती में तीन परिवार की झोपड़ी टूट जाने के कारण पूरी तरह से बेघर हो चुके हैं. राजकुमार सिंह ने उन तीनों परिवारों को तिरपाल दिया ताकि वे अस्थायी रूप से रहने का इंतजाम कर सकें. इसके अलावा निर्मल कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 के लोगों के लिए सुबह के नाश्ते का साथ दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की. पीपलधारी शिव हनुमान मंदिर कमेटी के साथ मिलकर उन्होंने इन इलाकों के लोगों के लिए खिचड़ी बनवाकर लोगों के घरों तक पहुंचाया. साथ ही पीने के पानी की बोतलें भी दी गयीं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : गोविंदपुर में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान
बागबेड़ा में टैकर से भेजा पानी
बाढ़ पीड़ितों के लिए राजकुमार सिंह ने बागबेड़ा नया बस्ती में खाना, पहुंचाने के साथ अपने नीजी टैंक से पानी उपलब्ध कराया.बागबेड़ा नया बस्ती रोड नंबरॉ तीन में भी खरकई नदी का पानी घुसने से परेशान लोगों के बीच राजकुमार सिंह ने जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा तथा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह के साथ दूध-ब्रेड और केला जैसी खाने-पीने की चीजें पहुंचायीं. वहां लोगों ने उन्हें बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण पीने के पानी की किल्लत हो गयी है. इस पर राजकुमार ने अपना टैंकर भेज कर उनके लिए पीने के पानी की व्यवस्था की.
बागबेड़ा नया बस्ती में रात में भेजा पानी टैंकर
बाढ़ पीड़ितों की मदद में तत्पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने रविवार की रात में बागबेड़ा नया बस्ती में बाढ़ पीड़ितों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अपना नीजी टैंकर भेजा. टैंकर पहुंचने के बाद लोगों ने शुद्ध पेयजल प्राप्त किया. राजकुमार सिंह ने कहा कि दीन दुखियों एवं बाढ़ पीड़ितों की मदद में वे हमेशा तत्पर रहेंगे. इस दौरान उनकी टीम के अन्य सदस्य भी बाढ़ पीड़ितों की मदद में तत्पर रहे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : रुपये नहीं देने पर बेटी ने मां पर किया हमला