Ramgarh: दुलमी प्रखंड होन्हे मंडा परिसर में सिकनी आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा हुई. बतौर मुख्य अतिथि दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, कैनरा बैंक कुल्ही के मैनेजर आशीष भगत, होन्हे पंचायत मुखिया राजीव मेहता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मंगलेश ने कहा कि महिलाओं की आजीविका और उनकी सामुदायिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से जिस तरह से आप सभी ने सहकारी समिति के माध्यम से कदम उठाए हैं, वह सराहनीय है. स्वावलंबन की दिशा में यह समिति एक मिसाल कायम कर रही है. मैं देख रहा हूं कि आपके प्रयासों ने कितनी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद की है.
मंगलेश ने कहा कि यह वार्षिक आम सभा न केवल आपके पिछले वर्ष के कार्यों की समीक्षा का अवसर है, बल्कि यह भी समय है जब आप आगामी वर्ष की नई योजनाओं और लक्ष्यों पर चर्चा करेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि आपके विचार, सहयोग, और नेतृत्व में यह समिति आने वाले समय में और भी ऊंचाइयों को छुएगी. आपके सामूहिक प्रयासों से यह सुनिश्चित होगा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और समाज में एक मजबूत स्थान बना सकें. मुझे विश्वास है कि आपके द्वारा उठाए गए कदम नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेंगे. समिति के सभी सदस्यों को मेरी शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि आपके प्रयासों से समाज में बदलाव और सुधार की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर की चर्चा
Leave a Reply