Hazaribagh: हजारीबाग यूनिट के डीवीसी पेंशनधारियों की 2024 की वार्षिक साधारण सभा संपन्न हुई. सम्मेलन के लिए डीवीसी के सभागार में विभिन्न यूनिटों से केंद्रीय समिति के सदस्यों के अलावे कुल 147 सेवानिवृत्त सदस्यों का आगमन हुआ. सर्वसम्मति से आगामी दिनों के लिए मिहिर लाल बनर्जी को अध्यक्ष एवं पुनः दीपक कुमार सिन्हा को सचिव पद से नवाजा गया. उपाध्यक्ष के लिए नर्वदेश्वर सिंह, विनोद सिंह, अशोक कुमार एवं गौतम चक्रवर्ती को मनोनित किया गया. वहीं संगठन सचिव के रूप में गुरुदेव प्रसाद एवं सह सचिव का पदभार सुजीत भट्टाचार्य को दिया गया. कोषाध्यक्ष बने रविंद्र प्रकाश चौधरी एवं सचिव पद पर क्रमशः बसंत प्रसाद, अनूप चटर्जी व इंद्रदेव प्रसाद में आसीन हुए. परामर्श बोर्ड के लिए एसपी वर्मा को संयोजक पद दिया गया. साथ में इस बोर्ड में पांच सदस्यों को रखा गया है.
सचिव ने जानकारी दी कि कार्यकारिणी समिति में कुल नौ सदस्यों को रखा गया है. अपने सचिव के प्रतिवेदन में कुछ मांग रखी गई है, जिसमें सेवानिवृत कर्मचारियों के आवासों के लिए बीस गुना किराया लेना न्यायसंगत नहीं है. इसके अलावे कैशलैस अस्पतालों की संख्या बढ़ाने, डीवीसी आवासों की सुचारु रूप से मरम्मत, पेंशन सह ग्रेच्युटी बोर्ड में पेंशनधारियों के प्रतिनिधि की नियुक्ति, बहुत सारे अस्पतालों में इलाज़ के लिए पेंशनधारियों के पहचान पत्र एवं हजारीबाग आरोग्यम अस्पताल में आउटडोर इलाज की सुविधा शामिल हैं. सचिव ने कहा कि सभी पुराने पेंशनधारियों को समय-समय पर अपनी समस्याओं को पेश करने के लिए परिचय पत्र निर्गत किया जाए.
इसे भी पढ़ें – रांची: सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन हो सकता है खत्म, पांच बिंदुओं पर बनी सहमति
Leave a Reply