New Delhi : कौन बनेगा करोड़पति का कर्मवीर एपिसोड इस हफ्ते का बेहद खास होने जा रहा है. कर्मवीर स्पेशल में इस बार 25 सालों से घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने में मदद करने वाली संस्था ‘स्वयं’ की फाउंडर अनुराधा कपूर आयेंगी. उनके साथ रत्ना पाठक शाह भी भाग लेंगी. मालूम हो कि स्वयं महिला सशक्तीकरण के लिए ‘स्वयं’ 25 सालों से काम कर रही है.
अनुराधा का कहना है कि पीड़ित महिला एक सर्वाइवर के तौर पर आती हैं. संस्था की ओर से मदद मिलने के बाद वह खुद हमारे संगठन की आवाज बन जाती है. स्वयं एक माध्यम है, एक सपोर्ट है, लेकिन जिंदगी उन्हें खुद बनानी है.
केबीसी को अनुराधा का धन्यवाद करना चाहिएः रत्ना
केबीसी के प्रोमो में रत्ना कहती हैं कि हमें और केबीसी को अनुराधा का धन्यवाद करना चाहिए. क्योंकि इस मुद्दे को स्पॉटलाइट करना बहुत जरूरी है. वहीं प्रोमो में अमिताभ बच्चन यह कहते हुये नजर आ रहे हैं कि आपने उन औरतों को आवाज दी है.