Ranchi : पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने सत्ता में आने से पहले कई वादे किये, जिसमें से एक भी पूरा नहीं हुआ. जिस तरह से झारखंड का विकास हो सकता था, वह नहीं हुआ. वे मंगलवार को रांची में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड को अलग राज्य बनाया. कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार व्याप्त है. विकास अवरुद्ध है. इस राज्य से यही खबरें आती हैं कि कभी 350 करोड़ तो कभी 25 करोड़ जब्त हुए.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: BJP MP Anurag Thakur says, “… Forming Jharkhand as a separate state was a dream of the BJP which was fulfilled by Atal Bihari Vajpayee. In the last 2 decades, Jharkhand could have reached new heights, but due to some reasons, especially in the last 5… pic.twitter.com/8AqtxavBFr
— ANI (@ANI) July 16, 2024
राज्य सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तक नहीं दे पायी
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वादा किया था कि पांच लाख रोजगार मिलेगा. वो दूर की बात रही, यहां की सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तक नहीं दे पायी. ऐसा लगता है कि सरकार पूरी तरह से विफल हो गयी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार के लिए अनुकूल परिस्थितियां है. इस सरकार में निवेश और डेवलपमेंट के लिए कोई इच्छाशक्ति नहीं है. उन्होंने असम का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां डबल इंजन की सरकार ने कई नयी ऊंचाईयों को छुआ है. वहां सेमी कंडक्टर के फील्ड में एक हजार करोड़ रुपए का निवेश आया है.
[wpse_comments_template]