Araria : बिहार में पुल बहने और ढहने का सिलसिला महीनों से जारी है. ताजा मामला अररिया से सामने आ रहा है, यहां फारबिसगंज प्रखंड के अम्हारा पंचायत के वार्ड संख्या 13 में पानी के तेज बहाव में एक पुल बह गया. इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पुल बह जाने से आवागमन भी पूरी तरह ठप हो गया है. लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. उनका आरोप है कि पुल निर्माण कार्यों में अनियमितता बरती गयी है. उनका कहना है कि पुल के कमजोर व क्षतिग्रस्त होने की जानकारी विभाग के अधिकारियों को कई बार दी गयी थी. लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की गयी. लोगों ने बताया कि इस पुल का निर्माण 1.25 करोड़ की लागत से 10 साल पहले हुआ था. इसकी लंबाई करीब 30 से 35 फीट थी और पुल में दो पिलर भी थे. लेकिन गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य होने के कारण यह पुल पानी का दबाव झेल नहीं पाया और तेज बहाव में बह गया. लोगों ने बताया कि पुल के बह जाने से करीब एक दर्जन से ज्यादा गांवों का संपर्क टूट गया है. उनको दो किलोमीटर दूर फारबिसगंज-खवासपुर मुख्य मार्ग होकर जाना पड़ रहा है.
18 जून से पुल गिरने का सिलसिला जारी
बिहार में आये दिन पुल गिरने की खबरें सामने आ रही हैं. यहां पुलों के गिरने का सिलसिला 18 जून से जारी है. बीते एक महीने में 15 से अधिक पुल गिर चुके हैं. इसके अलावा तेज बारिश में कई पुलिया भी बह गयी है. इतना ही नहीं सड़कें भी धंस जा रही है. पुल गिरने का सबसे पहला मामला 18 जून को अररिया से सामने आया था. यहां सिकटी में बकरा नदी पर 12 करोड़ की लागत से बना पुल गिर गया था. वहीं चार दिन बाद 22 जून को सिवान में दरौंदा और महाराजगंज ब्लॉक को जोड़ने वाली नहर पर बना पुल गिरा था. 23 जून को मोतिहारी के घोड़ासहन प्रखंड में डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहा पुल भरभरा कर गिरा था. इसके बाद 27 जून को बिहार के किशनगंज में कनकई और महानंद नदी को जोड़ने वाली सहायक नदी पर बना 70 मीटर लंबा पुल का पिलर अचानक ढह गया था. 28 जून को मधुबनी में भी निर्माणाधीन पुल के गर्डर गिरने की खबर सामने आयी थी. वहीं एक जुलाई को किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड के पथरिया पंचायत स्थित खोशी डांगी गांव में बूंद नदी पर बना पुल का पिलर तेज बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ने से करीब एक से डेढ़ फीट धंस गया था. इसके बाद भी सीवान, सारण, किशनगंज, मधुबनी, पूर्वी चंपारण समेत कई जिलों में पुल गिरने के मामले सामने आये हैं.
Leave a Reply