के अरबपति जैक मा अचानक दुनिया के सामने आये, ग्लोबल टाइम्स ने वीडियो जारी किया
अडानी समूह को सरकार द्वारा 500 करोड़ का उपहार मिलने की खबर प्रकाशित की थी
बता दें कि पत्रकार परांजय गुहा ठाकुराता ने 2017 में अडानी समूह को सरकार की ओर से 500 करोड़ रुपये का उपहार मिलने की खबर प्रकाशित की थी,. इस खबर को लेकर अडानी समूह ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. इस संबंध में ठाकुराता ने पूछे जाने पर कहा कि उन्हें अदालत के आदेश के संबंध में जानकारी नहीं है और साथ ही उन्होंने अपने वकील से बात करने को कहा. इसे भी पढ़ें : बालाकोट">https://lagatar.in/mumbai-police-preparing-for-fir-on-arnab-regarding-balakot-chats-police-is-seeking-legal-advice/19383/">बालाकोटचैट्स को लेकर अर्नब पर FIR की तैयारी में मुंबई पुलिस! पुलिस ले रही कानूनी सलाह
अडानी समूह ने संपादक सहित सभी के खिलाफ शिकायत वापस ले ली है
परांजय के वकील आनंद याग्निक के अनुसार उन्हें अभी तक अदालत से सूचना प्राप्त नहीं हुई है. कहा कि गिरफ्तारी वारंट की सूचना मीडिया के माध्यम से पहुंची है. उन्होंने कहा कि अडानी समूह ने पत्रिका के संपादक सहित सभी के खिलाफ अपनी शिकायत वापस ले ली है, सिर्फ पत्रकार के खिलाफ शिकायत कायम है. वकील ने कहा कि लेख प्रकाशित करने वाली पत्रिका आपराधिक मानहानि के लिए जिम्मेदार नहीं है, सह-लेखक के खिलाफ भी मामला वापस ले लिया गया है, लेकिन आप लेखक के खिलाफ शिकायत वापस नहीं ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमने अदालत में मुकदमा खारिज करने की अर्जी दी है. वकील ने बताया कि महामारी के कारण अदालत में सुनवाई बाधित होने की वजह से अडानी समूह द्वारा दायर मुकदमे पर सोमवार को सुनवाई हुई और अदालत ने कहा कि वह समुचित आदेश देगी इसे भी पढ़ें : Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-impact-co-anil-kumar-suspended-in-jumar-river-encroachment-case-ci-and-revenue-staff-will-be-also-punished/19366/">LagatarImpact: जुमार नदी अतिक्रमण मामले में सीओ अनिल कुमार निलंबित, सीआई और राजस्व कर्मचारी भी नपे

Leave a Comment