एक तरफ उत्पाद सिपाही की नौकरी के लिए जान दे रहे युवा, दूसरी तरफ ASI ने दिया इस्तीफा
Ranchi/Simdega : एक तरफ उत्पाद विभाग में नौकरी पाने के लिए बहाली की दौड़ में मरने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. वहीं दूसरी तरफ उत्पाद विभाग में कार्यरत एक एसएसआई रैंक के अधिकारी विकास निराला ने विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए ना सिर्फ इस्तीफा दे दिया है बल्कि पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए आत्मदाह की चेतावनी भी दी है.
सहयोगियों को प्रमोशन मिला पर विकास का रोक दिया गया
सिमडेगा जिले में पोस्टेड विकास निराला ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में उसने मुख्यमंत्री से यह मांग की है कि उसे प्रमोशन नहीं दिये जाने के मामले की जांच करायी जाये, क्योंकि उसके अन्य सहयोगियों को प्रमोशन दे दिया गया, लेकिन उनका प्रमोशन रोक दिया गया. विकास निराला ने अपने वीडियो में उत्पाद विभाग के अधिकारी गजेंद्र सिंह और सत्येंद्र पाठक की कार्यशैली से तंग आकर आत्मदाह की चेतावनी दी है.