Purnia : बिहार समेत सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझानों के अनुसार, आठवें राउंड की मतगणना के बाद बिहार के पूर्णिया जिले के रूपौली विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह 1,763 मतों से आगे चल रहे हैं. शंकर सिंह ने सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कलाधर प्रसाद मंडल को पीछे कर दिया है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, आठवें दौर की मतगणना में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह को 44027 वोट मिले हैं. जबकि जदयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल ने 42264 वोट हासिल किया है. छठे राउंड तक कलाधर प्रसाद मंडल, शंकर सिंह से आगे चल रहे थे. लेकिन आठवें राउंड में पासा पलट गया. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की बीमा भारती 24403 वोट के साथ तीसरे स्थान पर है. बता दें कि रूपौली विधानसभा सीट पर 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
तीन लाख मतदाता 11 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला
रूपौली सीट से विधायक बीमा भारती ने जदयू छोड़ राजद में शामिल होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया गया. इस्तीफा देने के बाद भारती ने पूर्णिया लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद बीमा भारती राजद उम्मीदवार के तौर पर रूपौली सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं. वहीं जदयू ने कलाधर प्रसाद मंडल को मैदान में उतारा है. कलाधर प्रसाद मंडल ने 2020 के विधानसभा चुनाव में रूपौली से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमायी थी. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) छोड़ने वाले पूर्व विधायक शंकर सिंह भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं.
13 विधानसभा सीटें हो गयी थी खाली
बता दें कि सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटें खाली हो गयी थी. 10 विधानसभा सीटें विधायकों के इस्तीफे और तीन सीटें विधायकों के निधन से खाली हुई थी. सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटें खाली होने के बाद चुनाव आयोग ने 14 जून को इन सीटों पर उपचुनाव कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून थी. वहीं स्क्रूटनी 24 जून को पूरी हुई थी. जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून थी. वहीं इन सीटों पर 10 जुलाई को वोट डाले गये थे.
13 विधानसभा सीटें खाली होने की वजह
- रुपौली (बिहार) : विधायक बीमा भारती : इस्तीफा
- रानाघाट (दक्षिण पश्चिम बंगाल) मुकुटमणी अधिकारी : इस्तीफा
- रायगंज (पश्चिम बंगाल) : विधायक कृष्णा कल्याणी : इस्तीफा
- बगदा (पश्चिम बंगाल) : बिस्वाजीत दास : इस्तीफा
- माणिकताला (पश्चिम बंगाल) : विधायक सधन पांडे : निधन
- विक्रावंदी (तमिलनाडु) : विधायक थिरू एन पी : निधन
- अमरवाड़ा (मध्य प्रदेश) : विधायक कमलेश प्रताप : इस्तीफा
- बद्रीनाथ (उत्तराखंड) : राजेंद्र सिंह : इस्तीफा
- मंगलौर (उत्तराखंड) : विधायक सरवत अंसारी : निधन
- जालंधर (वेस्ट पंजाब) : विधायक शीतल अंगुरल : इस्तीफा
- देहरा (हिमाचल प्रदेश) : विधायक होशयार सिंह : इस्तीफा
- हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) : आशीष शर्मा : इस्तीफा
- नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश) : केएल ठाकुर : इस्तीफा
[wpse_comments_template]