शहरीकरण का भी विरोध होता है
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कई विधायकों ने नया प्रखंड और अनुमंडल के गठन की मांग की है. लेकिन यह भी देखा जाता है कि जिला बनने के बाद भी शहरीकरण का विरोध होता है. कई पंचायतों के लोग नगर निगम क्षेत्र में शामिल नहीं होना चाहते हैं. इसलिए सरकार इसका विस्तृत आकलन करवा रही है.... तो जनता से ज्यादा अधिकारी हो जायेंगे
उन्होंने कहा कि जिन जरूरी सुविधाओं के लिए प्रखंड व अनुमंडल के सृजन की जरूरत होती है, उसे लेकर सरकार गंभीरता से काम कर रही है. जाति, आवासीय प्रमाण पत्र गांव- गांव में आसानी से बनाने की सुविधा दी जा रही है. सीएम ने कहा कि हम देखते हैं कि कई प्रखंडों में BDO और CO नहीं हैं. अगर ऐसे ही बिना आकलन के प्रखंड, अनुमंडल का सृजन होता रहा, तो वह दिन दूर नहीं, जब जनता से ज्यादा अधिकारी हो जाएंगे. इसे भी पढ़ें – HEC">https://lagatar.in/cm-hemant-said-on-hec-the-government-is-serious-for-the-glorious-establishment-will-try-to-revive-it-afresh/">HECपर बोले सीएम हेमंत, गौरवशाली प्रतिष्ठान के लिए सरकार गंभीर, नए सिरे से रिवाइवल का करेगी प्रयास [wpse_comments_template]

Leave a Comment