Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह घटना सुनियोजित साजिश के तहत किया गया है. क्योंकि जब मुख्यमंत्री का कारकेड गुजरता है उससे पहले पायलट वैन जाता है और इसके बाद कारकेड जाता है. सुनियोजित तरीके से हमला कानून को चुनौती है.
इसे भी पढ़ें- ओरमांझी दुष्कर्म और हत्याकांड से उबाल, सीएम का काफिला रोकने की कोशिश, पुलिस से झड़प, रूट बदल निकले मुख्यमंत्री
विरोध के कई माध्यम, कानून हाथ में लेना सही नहीं
उन्होंने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. लोगों के पास विरोध दर्ज करने के कई अन्य तरीके भी हैं. आप धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कर सकते हैं, लेकिन व्यस्ततम मार्ग में कितने लोगों की जान को जोखिम में डाला गया है. प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. जल्द ही असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जाए और समाज में अशांति और बांटने का काम हो रहा है. उस पर कारगर ढंग से रोक लगना चाहिए.
देखें वीडियो