Giridih : हार्डकोर नक्सली अजय महतो के गांव में CRPF पिकेट खोले जाने विरोध में ग्रामीणों ने CRPF पिकेट पर हमला कर दिया. यह घटना बुधवार को जिले के पांडेयडीह थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में हुई है. पर्वतपुर गांव 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली अजय महतो का गांव है. सीआरपीएफ पिकेट खोलने के विरोध में हजारों की संख्या में पारंपरिक हाथियार से लैस ग्रामीणों ने बुधवार को शाम हमला कर दिया.
CRPF पिकेट के अंदर ग्रामीणों ने किया तोड़फोड़
जानकारी के अनुसार आक्रोशित ग्रामीण सीआरपीएफ पिकेट के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की. ग्रामीणों में बड़ी संख्या में महिलाएं थीं. सीआरपीएफ जवानों ने बल प्रयोग करने के बजाय संयम से काम लिया. आक्रोशित ग्रामीणों को किसी तरह से पिकेट से बाहर निकाला. अगर जवानों ने जवाबी कार्रवाई की होती तो बड़ी घटना घट सकती थी.
इसे भी पढ़ें- रांची पुलिस को बड़ी सफलता नक्सली वर्दी,कारतूस बरामद,बाइक छोड़ भागे 2 संदिग्ध नक्सली संगठन PLFI पर शक
सीआरपीएफ पिकेट खोलने का ग्रामीण कर रहे विरोध
जानकारी के अनुसार 25 लाख का इनामी नक्सली अजय महतो के गांव पांडेयडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सीआरपीएफ पिकेट खोला गया है. इसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस साजिश के पीछे हार्डकोर नक्सली अजय महतो का हाथ है. हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. इस दौरान बुधवार की शाम ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियारों से लैस होकर प्रदर्शन किया और जुलूस निकाला. जुलूस निकालने के दौरान प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए जबरन पांडेयडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित सीआरपीएफ पिकेट के अंदर घुस गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने एक गाड़ी में भी तोड़फोड़ किया है. घटना के बाद मौके पर पुलिस कैंप कर रही है. फिलहाल गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- रांची पुलिस को बड़ी सफलता, 70 गोली,नक्सली वर्दी बरामद, देखें वीडियो