Ranchi : रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायायुक्त दिवाकर पांडेय के नाम पर वकीलों से ठगी की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, किसी व्यक्ति ने प्रधान न्यायायुक्त दिवाकर पांडेय की फोटो का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाया है. इस फर्जी अकाउंट के जरिये रांची सिविल कोर्ट के वकीलों और अन्य लोगों से ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है. इस बात की सूचना मिलने के बाद रांची जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही ने सभी अधिवक्ताओं को आगाह किया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी माध्यम से रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायायुक्त के नाम पर ठगी की कोशिश की जाती है तो इसकी सूचना निकटतम थाना में दें. बता दें कि इससे पहले हाईकोर्ट के न्यायिक पदाधिकारियों, वकीलों समेत रांची डीसी और अन्य जिलों के डीसी का सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास किया जा चुका है.
[wpse_comments_template]