Ranchi: झालसा के निर्देश पर न्यायायुक्त सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के मार्गदर्शन में 90 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान का शुभारम्भ 15 दिसंबर से हुआ है, जो 90 दिनों तक चलेगा. इसी कड़ी में गुरुवार को रातू प्रखण्ड के सुण्डिल पंचायत भवन में डालसा, रांची के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर एलएडीसी अधिवक्ता, कविता खाती, पीएलवी पुष्पलता देवी, सुनिता देवी, निशांत एवं राजा मौजूद थे. एलएडीसी अधिवक्ता कविता खाती ने कहा कि महिला के विरूद्ध अपराध संबंधित कानूनी सहायता दिलाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची एवं एलएडीसीएस बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
खाती ने यह भी कहा कि आपराधिक मामलों के साथ-साथ दीवानी मामलों का भी निष्पादन जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के एलएडीसीएस के द्वारा प्री-लिटिगेशन के माध्यम से भी किया जाता है. उन्होंने उपस्थित लोगों को असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को मिलने वाले लाभ वा उनके लिए सरकार के द्वारा चलाये जा रहे लाभकारी योजना के बारे में भी जानकारी दी. सभी ब्लॉक में डालसा की ओर से पीएलवी नियुक्त किये गये हैं. आप सभी पीएलवी के माध्यम से अपना लेबर कार्ड बनवा सकते हैं या फिर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची में आवेदन दे सकते हैं.
डायन बिसाही पर फोकस करते हुए कहा कि यह एक अंधविश्वास है. आये दिन गांव में डायन कहकर हत्या कर दी जाती है, जो गलत है. इस पर सजा का भी प्रावधान है. बाल विवाह कानून की जानकारी देते हुए कहा कि अभिभावक अपनी लड़कियों की विवाह 18 वर्ष के बाद ही करें, उससे पूर्व उनके उचित शिक्षा पर फोकस करें. मालूम हो कि पंचायत भवन में उपस्थित लोगों को झालसा प्रोजेक्ट, आत्मनिर्भरता, मानवता, शक्ति, निरोगी भवः एवं वात्सल्य, सहयोग पर जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया गया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची से मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी.
पीएलवी पुष्पलता देवी तथा सुमन देवी ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी.
पीएलवी निशांत ने लोगों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्याग पेंशन योजना, राशन कार्ड, मनरेगा, किसान सम्मान निधी योजना, फसल राहत योजना, बाल विवाह, बाल मजदूर, डायन प्रथा, एवं स्पॉनसरसीप के बारे लोगों को जानकारी दी गयी. मालूम हो कि डालसा के पीएलवी के द्वारा 22 फरवरी को आयोजित होनेवाली विवाह एवं चेक अनादरण से संबंधित विशेष लोक अदालत के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी.लोगों को मध्यस्थता एवं लोक अदालत की जानकारी दी गयी. अंत में पीएलवी के द्वारा उपस्थित लोगों के बीच पम्पलेट एवं लिफलेट का वितरण भी किया गया.
इसे भी पढ़ें- केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल करने का वादा पूरा करें…