Search

दर्शकों के लिए बुरी खबर, ऑफ एयर हो रहा है ‘द कपिल शर्मा शो’

LagatarDesk: टेलीवीजन का सबसे पसंदीदा शो ‘द कपिल शर्मा शो’ लोगों के दिलों पर राज करने में सफल रहा है. Kapil Sharma इस शो की जान हैं. उनके साथ Kiku Sharda, Chandan और Sumona का मजाक भी लोगों को काफी पसंद आता है. दर्शक Krushna Abhishek और Bharti Singh की जोड़ी के कायल हैं. दोनों हर शो में अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगा देते हैं. वैसे तो शो से जुड़ी कोई न कोई खबर अक्सर सामने आती ही रहती है. लेकिन अब इस शो के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. लेटेस्ट खबर के मुताबिक, ‘द कपिल शर्मा शो’ बंद होने वाला है. ईटी टाइम्स की खबर के मुताबिक, यह शो फरवरी के दूसरे हफ्ते में बंद हो सकता है. इसे भी पढ़ें: गणतंत्र">https://lagatar.in/president-kovind-will-address-the-country-on-the-eve-of-republic-day-it-will-be-broadcast-at-7-pm/20654/">गणतंत्र

दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति कोविंद देश को करेंगे संबोधित, शाम 7 बजे होगा प्रसारण [caption id="attachment_20678" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/kapil-family.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> शो के सभी एक्टर्स ने मिलकर लोगों का खूब एंटरटेन किया है[/caption]

कोरोना के कारण बंद हो रहा है द कपिल शर्मा शो

खबरें आ रही थीं कि शो में थोड़ा सुधार किया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है. कपिल का शो कई वजहों से लोगों का फेवरेट बना हुआ है. सभी कारणों में सबसे बड़ा कारण है स्टूडियो में लाइव ऑडियंस का होना. फिलहाल कोरोना महामारी को देखते हुए शो में ऑडियंस को नहीं बुलाया जा रहा है. महामारी की ही वजह से थिएटर्स में फिल्में भी रिलीज नहीं हो पा रही हैं. इसलिए शो में फिल्म के प्रमोशन के लिए सेलेब्स भी नहीं आ रहे हैं. ऐसे में मेकर्स ने ये डिसाइड किया है कि शो को कुछ समय के लिए बंद किया जायेगा. जब हालात नॉर्मल हो जायेंगे, तब इसे दोबारा से शुरू किया जायेगा. इसे भी पढ़ें: एक्टर">https://lagatar.in/actor-did-not-have-to-shoot-so-chose-this-wedding-date/20663/">एक्टर

को नहीं करनी थी शूटिंग, इसलिए चुनी ये वेडिंग डेट [caption id="attachment_20679" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/family-show.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> शो के ऑफ एयर होने की खबर से दुखी हैं दर्शक [/caption]

Netflix पर नजर आले वाले हैं Kapil

Kapil Sharma ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में उन्होंने अपने डीजिटल डेब्यू के बारे में बताया है. वीडियो में Kapil ने कहा- मैं जल्द ही आ रहा हूं अपके टीवी, लैपटॉप और फोन पे. यानि Netflix पे. [caption id="attachment_20680" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/kapil....jpg"

alt="" width="600" height="400" /> नेटफ्लिक्स पर नजर आयेंगे कपिल[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp