दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति कोविंद देश को करेंगे संबोधित, शाम 7 बजे होगा प्रसारण [caption id="attachment_20678" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> शो के सभी एक्टर्स ने मिलकर लोगों का खूब एंटरटेन किया है[/caption]
कोरोना के कारण बंद हो रहा है ‘द कपिल शर्मा शो’
खबरें आ रही थीं कि शो में थोड़ा सुधार किया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है. कपिल का शो कई वजहों से लोगों का फेवरेट बना हुआ है. सभी कारणों में सबसे बड़ा कारण है स्टूडियो में लाइव ऑडियंस का होना. फिलहाल कोरोना महामारी को देखते हुए शो में ऑडियंस को नहीं बुलाया जा रहा है. महामारी की ही वजह से थिएटर्स में फिल्में भी रिलीज नहीं हो पा रही हैं. इसलिए शो में फिल्म के प्रमोशन के लिए सेलेब्स भी नहीं आ रहे हैं. ऐसे में मेकर्स ने ये डिसाइड किया है कि शो को कुछ समय के लिए बंद किया जायेगा. जब हालात नॉर्मल हो जायेंगे, तब इसे दोबारा से शुरू किया जायेगा. इसे भी पढ़ें: एक्टर">https://lagatar.in/actor-did-not-have-to-shoot-so-chose-this-wedding-date/20663/">एक्टरको नहीं करनी थी शूटिंग, इसलिए चुनी ये वेडिंग डेट [caption id="attachment_20679" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> शो के ऑफ एयर होने की खबर से दुखी हैं दर्शक [/caption]
Netflix पर नजर आले वाले हैं Kapil
Kapil Sharma ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में उन्होंने अपने डीजिटल डेब्यू के बारे में बताया है. वीडियो में Kapil ने कहा- मैं जल्द ही आ रहा हूं अपके टीवी, लैपटॉप और फोन पे. यानि Netflix पे. [caption id="attachment_20680" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> नेटफ्लिक्स पर नजर आयेंगे कपिल[/caption]

Leave a Comment