Ranchi : गणतंत्र दिवस के अवसर पर आईजी साकेत कुमार सिंह समेत झारखंड के 12 अधिकारी व जवान राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे. राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने वाले इन 12 अधिकारियों व जवानों में एक को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक, दो पुलिस वीरता पदक, एक राष्ट्रपति पुलिस विशिष्ट सेवा पदक और आठ को पुलिस सराहनीय पदक से सम्मानित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- दर्शकों के लिए बुरी खबर, ऑफ एयर हो रहा है ‘द कपिल शर्मा शो’
ASI बनुआ उरांव को मरणोपरांत मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पदक
शहीद एएसआइ बनुआ उरांव को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक मिलेगा. गौरतलब है कि आठ जून 2018 को सरायकेला-खूंटी सीमा पर कोबरा बटालियन- 209 और सरायकेला पुलिस की टीम सुबह कसरौली-कोर्रा के बीच सुकरीकुईल पहाड़ी के नीचे से गुजर रही थी. इसी बीच नक्सलियों की नजर पुलिस पर पड़ गई और नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. आगे चल रहे उत्पल राभा को सबसे पहले नक्सलियों ने निशाना बनाया. गोली की आवाज सुनते ही पुलिस बल ने भी मोर्चा संभाल लिया. इसके बाद दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी. इसमें सरायकेला पुलिस के एएसआइ बनुआ उरांव को गोली लग गई और वे शहीद हो गए थे.
इसे भी पढ़ें- मासूम हत्याकांड : आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने दिया एक दिवसीय धरना
ये होंगे पुलिस वीरता पदक से सम्मानित
1 दारोगा प्रकाश कुमार रजक
2 एएसपी कुणाल
राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक से ये होंगे सम्मानित
एडीजी मुरारी लाल मीणा : स्पेशल ब्रांच झारखंड
ये होंगे सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित
1 आईजी ऑपरेशन साकेत कुमार सिंह.
2 कैलाश प्रसाद: हवलदार आईआरबी 5 गुमला
3 सत्येंद्र नाथ: एसटीएफ रांची
4 राम जनम प्रसाद: जपीटीसी पदमा
5 तिल प्रसाद जैसी: सिपाही पदमा
6 मनोज कुमार दास: एएसआई बोकारो
7 सुनील कुमार राम : एएसआई लातेहार
8 नंदजी यादव: हवलदार एसटीएफ
इसे भी पढ़ें- एक्टर को नहीं करनी थी शूटिंग, इसलिए चुनी ये वेडिंग डेट