Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गुहियापाल पंचायत अंतर्गत मधुपुर गांव निवासी संजय मुंडा (28 वर्ष) को गुरुवार की रात सोते वक्त जहरीला सांप काट लिया. उसका परिजनों ने झाड़फूंक कराया. वहीं स्थिति गंभीर होता देख शुक्रवार की सुबह आनन-फानन में परिवार वाले संजय को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा पहुंचे. जहां चिकित्सक ने जांच कर सांप काटने के लक्षण युवक में पाया गया. उसे जरूरी दवाई देकर तत्काल बेहतर इलाज के लिए पीआरएम मेडिकल कॉलेज बारीपदा रेफर कर दिया. परिवार वाले 108 एंबुलेंस द्वारा बारीपदा के लिए रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनएच पर सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत, पहचान में जुटी पुलिस
[wpse_comments_template]