- नाम्या स्माइल फाऊंडेशन तथा रोटरी क्लब ने संयुक्त रूप से आयोजित किया शिविर
Baharagoda (Himangshu Karan) : रविवार को बहरागोड़ा क्षेत्र अवस्थित महिला कल्याण समिति परिसर में नाम्या स्माइल फाऊंडेशन तथा रोटरी क्लब के सौजन्य से दिव्यांगों के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया.उक्त शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ,रोटरी क्लब ऑफ दलमा के पदाधिकारी निकिता मेहता,अमित मुखर्जी,विकास शर्मा ,मनीष चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : धान रोपाई कर रही महिला की ठनका गिरने से हुई मौत
दिव्यांगों का सभी जगह सम्मान करना चाहिए
शिविर में बहरागोड़ा, चाकुलिया तथा गुड़ाबांदा के दिव्यांग लाभुकों की जांच कर मापी लेकर कृत्रिम हाथ पैर तथा स्टिक प्रदान किया गया. इस मौके पर रोटरी क्लब के सदस्य अमित मुखर्जी ने कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्रों इस तरह के बड़े शिविर के आयोजन को लेकर वह कुणाल षड़ंगी का बहुत आभार प्रकट करते हैं जो दिव्यांगों को सामान्य जीवन जीने का सहारा दे रहे हैं. पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि समाज के सभी वर्ग को आगे आकर दिव्यांग लोगों की सहायता करनी चाहिए. केवल पेंशन ही प्रदान कर देने से हमारी जिम्मेवारी समाप्त नहीं हो जाती है. इन लोगों का सभी जगह सम्मान करना चाहिए. इस मौके पर डॉक्टर श्रद्धा सुमन षाड़ंगी, हुकुम महतो,तपन कुमार ओझा, जीत वाहन रावत आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : पुलिस को उड़ाने की नक्सली योजना विफल
Leave a Reply