Baharagoda (Himangshu Karan) : मंगलवार को बहरागोड़ा क्षेत्र के एन एच 49 किनारे अवस्थित बैद्यनाथ प्लेस में भारतीय जनता पार्टी का बहरागोड़ा विधानसभा स्तरीय अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन जिला अध्यक्ष सरोज महापात्र की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की फोटो पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर किया गया. मुख्य वक्ता वीरेनजी नारायण ने कहा कि पहली बार भाजपा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने जा रहा है, जो गर्व का विषय है. बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने तीसरी बार विद्युत वरण महतो को सांसद बनने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. खनिज संपदा को बेचने का काम किया जा रहा है. आज हमें ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मोहर्रम को लेकर जिला पुलिस की तैयारी पूरी, शहर में किया फ्लैग मार्च
यह जीत क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ता की जीत है
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि यहां की जनता के प्रति वह समर्पित हैंं. आने वाले दिनों में कदम से कदम मिलाकर बहरागोड़ा क्षेत्र का कैसे विकास किया जाएगा इस पर सभी से मिलकर चर्चा की जाएगी. डॉ दिनेशनंद गोस्वामी ने कहा कि यह जीत क्षेत्र की जनता एवं कार्यकर्ताओं की जीत है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में छल कपट वाली सरकार चल रहा है. इस बार डबल इंजन की सरकार बनने से झारखंड का चौमुखी विकास होगा. इस अवसर पर सरोज महापात्र, चंडी चरण साहू, पद्मश्री जमुना टुडू, दिनेश कुमार, सरोज सिंह आदि ने अपने विचार रखे. मंच का संचालन वाप्तु साउ ने किया. मौके पर रंजीत बाला, ज्योत्सनामई बेरा, काजल महाकुड़, कुमार गौरव पुष्टि, रखो हरि मुखी भक्ति श्री पंडा, मिठू साहू, सतदल महतो, राजकुमार कर ,सुमन कल्याण मंडल, परमेश्वर हेंब्रम, मानिक मंडल , तपन पैड़ा चंदन सीट, हेमकांत भुईयां आदि उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]