Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मतियाना पंचायत अंतर्गत बरसोल गांव में पाल बेवरेज कंपनी की ओर से निर्मित ऑक्सी रिवर मिनरल वाटर प्लांट का उद्घाटन बहरागोड़ा के बीडीओ केशव भारती ने सोमवार को किया. कंपनी के संस्थापक स्वपन कुमार पाल ने सर्वप्रथम बीडीओ को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. तत्पश्चात बीडीओ केशव भारती ने फीता काट कर प्लांट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर केशव भारती ने बताया कि आज भी लोगों को शुद्ध पेयजल की भारी कमी है. इसके कारण लोगों को पेयजल से ही उत्पन्न कई सारी बीमारियों का शिकार होना पड़ रहा है. इसलिए लोगों को शुद्ध पेयजल ही पीना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : कांग्रेस पार्टी 81 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की कर रही तैयारी : डॉ. बलमुचू
शुद्ध पेयजल जीवन के लिए आवश्यक : स्वपन
ऑक्सी रिवर मिनरल वाटर कंपनी के संस्थापक स्वपन कुमार पाल ने कहा कि मानव भोजन के बिना कई सप्ताह तक जीवित रह सकता है, लेकिन पानी के बिना केवल कुछ दिन ही जीवित रह सकता है. शरीर 50 से 75% पानी से बना है. पानी रक्त, पाचन रस, मूत्र और पसीने का आधार बनता है और दुबली मांसपेशियों, वसा और हड्डियों में मौजूद होता है. चूंकि शरीर पानी को स्टोर नहीं कर सकता, इसलिए हमें फेफड़ों, त्वचा, मूत्र और मल से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए हर दिन ताजा पेयजलापूर्ति की आवश्यकता होती है. हमें कितनी मात्रा की आवश्यकता है यह हमारे शरीर के आकार, चयापचय, मौसम, हमारे द्वारा खाए जाने वाले भोजन और हमारी गतिविधि के स्तर पर निर्भर करता है. इसलिए हमें पेयजल गुणवत्तापूर्ण वाले ही ग्रहण करना चाहिए. इसमें उपस्थित सारे पोषक तत्व जैसे सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम आदि का सही अनुपात हो. साथ ही हानिकारक पदार्थ पेयजल से दूर रहें. इसी सोच के साथ उन्होंने प्रखंड क्षेत्र वासियों के लिए उचित मूल्य पर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्लांट का निर्माण किया है. प्लांट के उद्घाटन समारोह में कंपनी के मार्केटिंग ऑफिसर श्रीकांत सीट, केमिस्ट विश्वनाथ पाल, पप्पू कर, ऋतिक कर, रवि शंकर पासवान, अभिजीत मंडल,सुधीर साउ आदि उपस्थित थे.
Leave a Reply