Baharagoda (Himangshu karan) : सोमवार को बहरागोड़ा सीपीआई पार्टी की ओर से किसानों की समस्या को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें कहा गया कि बहरागोड़ा अंचल क्षेत्र में 70 से 80 प्रतिशत लोग कृषि के ऊपर निर्भर है. वहीं कृषि कार्य के क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं से किसान ग्रसित है.
इसे भी पढ़ें : Adityapu : कोल्हान की 14 सीटें मिलेगी भाजपा गठबंधन को – चंपाई
ज्ञाापन में फसलों का उचित मूल्य निर्धारण करने, खाद बीज दवा आदि रियायत दरों पर उपलब्ध कराने, बिजली बिल अधिक होने वाले किसानों का बिजली बिल माफ करने, किसानों की जमीन ऑनलाइन पंजीकृत करने, फसल व सब्जी उत्पादन के सुरक्षित भंडारण के लिए बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में शीत गृह का निर्माण करने की मांग की गई. इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल पार्षद सत्यवान प्रधान, महेश बेसरा, शीतल नाथ, हरिराम खंडधल,सुरेश धल आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : घाटशिला व काशीदा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन