Baharagoda (Himangshu Karan) : कुम्हारडुबी के पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को बहरागोड़ाके पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश षाड़ंगी ने अपनी आंखों की चेकअप करा कर शिविर की शुरुआत की. शिविर में कुल 112 ग्रामीणों के नेत्र जांच की गई. 23 लोगों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई. जिनका निःशुल्क ऑपरेशन भी कराया जाएगा. शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय जमशेदपुर के डॉक्टरों की टीम उपस्थित रही.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : युकां नेताओं ने डीआरएम के नाम सौंपा ज्ञापन
विदित हो कि इस तरह के शिविर कुणाल षाड़ंगी द्वारा हर सप्ताह अलग-अलग पंचायतों में लगाए जा रहे हैं. कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि उनकी कोशिश है कि स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से मिल सकें. खासकर नेत्र संबंधी समस्याओं के लिए यह शिविर एक महत्वपूर्ण पहल है. जिससे ग्रामीणों को दूर-दराज के अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस मौके पर सुमन संतरा, सदाशिव दास, शक्ति सोम, अर्णव कुईला, शंभू नंदी, महेश्वर नंदी, दीपक दास, तपन नंदी, कुंज बिहारी दास, बिपलब दास समेत अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : निलंबित IAS पूजा सिंघल को बेल देने से PMLA कोर्ट का इनकार