Baharagoda : बहरागोड़ा प्रखंड की गुहियापाल पंचायत अंतर्गत झरिया गांव में दो दिन से चल रहे हरिनाम संकीर्तन का शनिवार को दधि महोत्सव के साथ समापन हो गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया. दधि महोत्सव समाप्त होते ही प्रसाद खाने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
इसे भी पढ़ें :बिलावल भुट्टो ने माना, संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे के केंद्र में कश्मीर मुद्दा लाना है मुश्किल
अनुष्ठान को सफल बनाने में इनका रहा सहयोग
कमेटी के अध्यक्ष सपन जेना, कोषाध्यक्ष गौरंग घोष, दीपू घोष, हीरालाल पैड़ा, गोपाल घोष ,टुलू पैड़ा, दयाल घोष, रास बिहारी राणा ,राकेश राणा, अजीत पैड़ा, बिट्टू पैड़ा, दिलीप घोष, अनिरुद्ध पैड़ा, सोहन मुंडा, बबलू मुंडा, काली पद सोरेन तथा झरिया के ग्रामीणों ने इस अनुष्ठान को सफल बनाया.
इसे भी पढ़ें :घाटशिला : अनुमंडल में मैट्रिक के लिए 25 केंद्र बनाए गए, 8236 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
[wpse_comments_template]