Baharagoda (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के एनएच 49 पर माटिहाना सड़क किनारे स्थित यात्री प्रतीक्षालय झाड़ियों से घिर गया है. वहीं यात्रियों का कहना है कि एनएचआई द्वारा निर्मित यात्री प्रतीक्षालय झाड़ियों से घिर जाने के कारण वहां प्रतीक्षा करने में सांप बिच्छू का डर सताता रहता है. साथ ही प्रतीक्षालय निर्माण तो किया गया लेकिन कहीं भी शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण आने जाने वाले लोगों के साथ-साथ महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उधर लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रतिनिधि तथा संबंधित विभाग के अधिकारी का हमेशा आना-जाना लगा रहता है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं रहने के कारण लोग काफी नाराज हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
[wpse_comments_template]