Baharagoda (Himangshu karan) : तीन राज्यों की संगम स्थल पर अवस्थित बहरागोड़ा के कालियाडिंगा चौक एनएच 18 तथा 49 का मिलन स्थल है. जहां सड़क पर उभरे बड़े-बड़े गड्ढे में विगत दिनों से हो रही बारिश के कारण पानी तथा कीचड़ भर गया है. जिससे यातायत करने वाले वाहन चालक तथा स्थानीय लोग अपनी जान हथेली पर रखकर यातायात करने को मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : हाइवा की चपेट में आया अज्ञात, इलाज के दौरान हुई मौत
स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएएचआई द्वारा रांची कोलकाता मार्ग में फ्लाओवर का निर्माण किया गया. लेकिन ओडिशा की तरफ से आ रहे एनएच को जोड़ने के लिए बाजार क्षेत्र के लिए निर्मित बाईपास सड़क में जोड़कर मुख्य सड़क बना दिया गया. जबकि इसी सड़क किनारे प्लस टू उच्च विद्यालय बहरागोड़ा व बहरागोड़ा महाविद्यालय अवस्थित है. जिससे आए दिन दूरदराज से सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आना जाना करते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अत्याधुनिक ट्रेन सेवा से पूर्वी भारत का आर्थिक विकास होगा – मोदी
Leave a Reply