- एनएच की जर्जर सड़क से काफी कठिनाई : कुणाल षाड़ंगी
Baharagoda (Himangshu Karan) : कालियाडिंगा चौक अवस्थित फ्लाईओवर के नीचे आज बुधवार को स्थानीय लोगों ने कई मुद्दों को लेकर सरकार के प्रति विरोध जताया. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि एनएच द्वारा निर्मित जर्जर सड़क से स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने इसे अविलंब ठीक करवाने की मांग की. इसके अलावा उन्होंने सरकारी नौकरियों में स्थानीय नीति लागू करके ही नियोजन करने का भी मुद्दा उठाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोविंदपुर जलापूर्ति योजना में जमकर हुई लूट-खसोट – मंगल कालिंदी
सरकारी नौकरी में बाहरी लोगों का दबदबा : सपन महतो
वहीं सीपीआई(एम) के सपन कुमार महतो ने बताया कि राज्य गठन के 24 साल के बाद भी ठोस स्थानीय नीति नहीं बनने के कारण सरकारी नौकरियों में बाहरी लोगों का दबदबा बढ़ता जा रहा और स्थानीय युवा बेरोजगार होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सहायक नगर निवेशक के पद पर नियुक्ति में बाहरी राज्यों के 80 प्रतिशत लोगों का चयन होना दुर्भाग्य की विषय है. अतः इसे अविलंब रद्द कर नियोजन नीति बनाकर पुनः बहाली की जाए.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आदिवासी संगठनों का कोल्हान बंद का दिखा असर
ज्ञापन के माध्यम से रखी विभिन्न मांगें
ज्ञापन में राज्य में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने, स्थानीय नीति अविलंब लागू करने, स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मियों को अविलंब नियमित करने, बहरागोड़ा एनएच-18 तथा एनएच-49 के संगम स्थल पर जर्जर सर्विस रोड को आरसीसी करने, ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल जाने वाले वाहनों के लिए अलग से मुख्य सड़क बनाने तथा गरीबों की राशन कटौती बंद करने जैसी कई मांगें की गईं हैं. इस मौके पर फागुराम टुडू, रंजीत बास्के, बलिराम हांसदा, चितरंजन महतो, सुबोध नायक, हितलाल बारिक, बाड़ा मुमू, अनु नायक, मंगल मुर्मू आदि उपस्थित थे.
Leave a Reply